Delhi Elections 2025 Live Updates: राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस, जो पिछले कुछ सालों से दिल्ली में विपक्षी दल बनी हुई है, इस चुनाव में भी अपनी वापसी के लिए संघर्ष कर रही है.
Trending Photos
Delhi Elections 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 8 फरवरी से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली की राजनीति में यह चुनाव बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आप उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो गए तो वे उन्हें मंत्री बना देंगे और उनमें से हर एक को 15 करोड़ रुपए देंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी उन्हीं आरोपों को दोहराया. वहीं भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके बाद एलजी को जांच के लिए पत्र लिखा गया और इसके बाद एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए.
एसीबी के मुताबिक उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. शिकायत करने वाले लोगों के जानकारी लेने के लिए जा रहे हैं. एसीबी ने कहा कि जांच के लिए जा रहे हैं कि उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.