Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों जदयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा (रामविलास) एक-एक सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह चुनाव दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा है, जिसमें बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों जदयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा (रामविलास) एक-एक सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह चुनाव दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा है, जिसमें बीजेपी ने 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं. आज नामांकन का आखिरी दिन है और दोनों दल आज अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
देवली सीट पर रहा है AAP का दबदबा
लोजपा ने देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जदयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. देवली विधानसभा सीट दक्षिण जिले में आती है और यह दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. यहां चार बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से आम आदमी पार्टी ने तीन बार जीत हासिल की है.
ये भा पढ़ें: त्रिकोणीय संघर्ष! 'आप' की हैट्रिक, कांग्रेस का दावा और भाजपा की ब्राह्मण वोट पर नजर
2013 में AAP को मिली थी पहली बार जीत
साल 2008 से 2020 तक हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर लगातार जीत दर्ज की है. 2013 में 'आप' को पहली बार जीत मिली थी और इसके बाद 2015 और 2020 के चुनावों में भी उसने जीत की हैट्रिक लगाई. जदयू ने 2020 में एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल दो सीटें मिली थीं और दोनों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. जदयू का दिल्ली में सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में देखा गया था, जब पार्टी ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा और तीन पर जीत हासिल की. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुला था. पार्टी ने इस बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की है.