Malviya Nagar Election Result 2025 Live: मालवीय नगर में 30 साल बाद BJP की वापसी, सामनाथ भारती 400 वोटों से हारे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636909

Malviya Nagar Election Result 2025 Live: मालवीय नगर में 30 साल बाद BJP की वापसी, सामनाथ भारती 400 वोटों से हारे

Malviya Nagar Assembly Election Result 2025 Update: मालवीय नगर सीट पर 7 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट 1993 चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की इसके बाद 1998, 2003 2008 से कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. इसके बाद से आप ने अपनी पकड़ बना रखी है. वहीं मालवीय नगर सीट में 30 साल बाद कमल खिला है. बीजेपी सतीश उपाध्याय ने आप के सोमनाथ भारती से 400 वोटों से हराया. 

 

 

Malviya Nagar Election Result 2025 Live: मालवीय नगर में 30 साल बाद BJP की वापसी, सामनाथ भारती 400 वोटों से हारे
Malviya Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मालवीय नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है. इस सीट पर AAP, BJP और कांग्रेस प्रमुख राजनीतिक दल हैं. 
 
मालवीय नगर कौन जीता?
मालवीय नगर सीट से बीजेपी सतीश उपाध्याय ने आप के सोमनाथ भारती से 400 वोटों से हराया. 
मालवीय नगर से विजेता उम्मीदवार ( Malviya Nagar Winner Candidate)
प्रयाशी के नाम पार्टी हार/जीत
सोमनाथ भारती AAP हार
सतीश उपाध्याय BJP जीत
जितेंद्र कुमार कोचर Cong. हार
मेघनाद एस. Indp. हार
 
मालवीय नगर विधानसभा चुनाव 
दिल्ली में परिसीमन के बाद साल 1993 में मालवीय नगर सीट अस्तित्व में आई. अब तक इस सीट पर 7 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट 1993 चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की इसके बाद 1998, 2003 2008 से कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. इसके बाद से आप ने अपनी पकड़ बना रखी है. 2013 से अब तक सोमनाथ भारती विधायक हैं. 1993, 1998, 2003 पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती ने बीजेपी के शैलेन्द्र सिंह को 18144 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं 2015 में आप से सोमनाथ भारती ने 51196 वोटों से जीत दर्ज की थी और बीजेपी से नंदीनी शर्मा को 35299 वोट मिले थे. 
 
मालवीय नगर में कुल मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र में 148921 मतदाता थे. इनमें से 80630 पुरुष और 68291 महिला मतदाता थी. 2015 में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139987 मतदाता थे.