New Delhi Assembly Election Result 2025 Live: केजरीवाल-प्रवेश की नई दिल्ली में एंट्री रोकने में दिख रहे नाकाम, 1844 वोट से पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636718

New Delhi Assembly Election Result 2025 Live: केजरीवाल-प्रवेश की नई दिल्ली में एंट्री रोकने में दिख रहे नाकाम, 1844 वोट से पीछे

New Delhi Assembly Election Results 2025 Updates: दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. 12:33 बजे तक नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा 1844 वोट से आगे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा को 22034 और अरविंद केजरीवाल 20190 वोट मिले हैं. ECI के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 48 और AAP 22 सीटों पर आगे हैं.

 

New Delhi Assembly Election Result 2025 Live: केजरीवाल-प्रवेश की नई दिल्ली में एंट्री रोकने में दिख रहे नाकाम, 1844 वोट से पीछे

New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. 12:33 बजे तक नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा 1844 वोट से आगे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा को 22034 और अरविंद केजरीवाल 20190 वोट मिले हैं. ECI के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 48 और AAP 22 सीटों पर आगे हैं.

दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. 8:15 तक नई दिल्ली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. दिल्ली में कुल 13 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. नई दिल्ली विधानसभा सीट हमेशा से ही राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रही है, क्योंकि इस सीट से जीतने वाला उम्मीदवार छह बार मुख्यमंत्री बना है. 2013 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. यहां से जीतने वाला कैंडिडेट छह बार मुख्यमंत्री बना है. दिल्ली विधानसभा बनने के बाद 1993 में पहली बार चुनाव हुए. उस समय इस सीट को गोल मार्केट के नाम से जाना जाता था. बीजेपी के कीर्ति आजाद इस सीट से विजयी रहे थे.

इसके बाद 1998 से लेकर 2008 तक कांग्रेस की शीला दीक्षित भी गोलमार्केट विधानसभा सीट से दो बार विधायक बनीं. परिसीमन के बाद यह सीट का नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट हो गया. 2008 के चुनाव में शीला दीक्षित लगातार तीसरी बार इस सीट से विजयी रहीं और बतौर सीएम अपना तीसरा कार्यकाल शुरू किया. दिल्ली के इस नौवें चुनाव में इस सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के हैवीवेट प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से होगा. 

लोकपाल बिल को लेकर जब दिल्ली में अन्ना हजारे ने आंदोलन शुरू किया तो उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल को व्यापक पैमाने पर लोगों का समर्थन मिला. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी बनाई और 2013 में नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को हराकर पहली बार सीएम बने, लेकिन सिर्फ 49 दिनों के लिए. पहले चुनाव में आम आदमी पार्टी को 28 सीट मिली थीं. इसके बाद दिल्ली में 2015 में चुनाव हुआ. इसमें AAP ने बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 67 सीटों पर कब्जा जमा लिया. इसके बाद 2020 के चुनाव में AAP को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिलीं. 

इस बार के चुनावी मुद्दे 
वैसे तो चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की कमी जैसे स्थानीय मुद्दों पर मतदाता वोट देते हैं, लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदूषण, यमुना की सफाई और पेयजल सप्लाई में कमी पर आप सरकार को घेरकर इन मुद्दों को बड़ा बनाने में कोई कोर पानी की समस्या भी प्रमुख मुद्दे बनकर उभरे हैं. 

Read Also: Jangpura Assembly Election Results 2025 Live Updates