Rohtas Nagar Chunav Results 2025 Updates: इस जीत से भाजपा को दिल्ली में एक और मजबूत सीट मिली है. अब देखना होगा कि जितेंद्र महाजन अपने दूसरे कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कौन-कौन से नए कदम उठाते हैं.
Trending Photos
Rohtas Nagar Chunav Results 2025 Updates: दिल्ली की रोहतास नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार जितेंद्र महाजन ने शानदार जीत दर्ज की है. वे दूसरी बार विधायक बने हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. जितेंद्र महाजन की यह जीत सिर्फ भाजपा की चुनावी सफलता नहीं, बल्कि उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी प्रमाण है. रोहतास नगर भाजपा का परंपरागत गढ़ माना जाता है, और इस बार भी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. महाजन की छवि एक जमीनी नेता की रही है, जो जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं.
कौन आगे और कौन पीछे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब तक की गिनती के अनुसार भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र महाजन ने 82896 से जीत हासिल की है, जबकि दूसरे आप उम्मीदवार सरिता सिंह ने 54994 वोट हासिल की है.
पिछले चुनाव में किसका था दबदबा?
रोहतास नगर सीट पर पिछले चुनाव में 'भाजपा' से जितेंद्र महाजन ने जीत दर्ज की थी. इस बार दिल्ली चुनाव 2025 मुकाबला और भी रोचक हो गया है क्योंकि आप उम्मीदवार सरिता सिंह, भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र महाजन और कांग्रेस उम्मीदवार सुरेशवाती चौहान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
किसे कितने वोट मिले?
अब तक के आंकड़ों के अनुसार
जितेंद्र महाजन ( भाजपा ) – 82896 वोट
सरिता सिंह ( आप ) – 54994 वोट
सुरेशवाती ( कांग्रेस ) – 3639 वोट
फाइनल रिजल्ट कब तक?
अंतिम नतीजे शाम 5 तक घोषित किए जाने की संभावना है. घोंडा सीट पर इस बार कितने बदलाव होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.
रोहतास नगर सीट पर विधायकों की सूची
वर्ष चुने गये विधायक का नाम पार्टी संबद्धता
1993 आलोक कुमार भाजपा
1998 राधे श्याम खन्ना कांग्रेस
2003 राम बाबू शर्मा कांग्रेस
2008 राम बाबू शर्मा कांग्रेस
2009 उपचुनाव विपिन शर्मा कांग्रेस
2013 जीतेन्द्र महाजन भाजपा
2015 सरिता सिंह आप
2020 जीतेन्द्र महाजन भाजपा
2025 जीतेन्द्र महाजन भाजपा
ये भी पढ़िए- क्या अजय महावर घोंडा सीट पर हासिल करेंगे जीत या होगा आप का कब्जा