Timarpur Assembly Election Results 2025 Updates: चुनाव प्रचार के दौरान तिमारपुर में भाजपा ने विकास और मोदी सरकार की नीतियों को प्रमुखता से रखा, जिसका असर नतीजों में साफ दिखा. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन जनता ने भाजपा को प्राथमिकता दी। कांग्रेस भी इस मुकाबले में अपनी खोई जमीन तलाशने की कोशिश में थी, लेकिन खास सफलता नहीं मिली.
Trending Photos
Timarpur Assembly Election Results 2025 Updates: दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सूर्य प्रकाश खत्री ने शानदार जीत दर्ज की है. यह जीत सिर्फ भाजपा के लिए नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली चुनावी परिदृश्य के लिए एक बड़ा संकेत है. तिमारपुर सीट पर इस बार मुकाबला कड़ा रहा, जहां AAP और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः सूर्य प्रकाश खत्री ने बाजी मार ली.
कौन आगे और कौन पीछे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब तक की गिनती के अनुसार भाजपा उम्मीदवार सूर्य प्रकाश 55941 मारजन से आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे आप उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंग को 54773 वोट मिले है.
पिछले चुनाव में किसका था दबदबा?
तिमारपुर सीट पर पिछले चुनाव में 'आप' से दिलीप पण्डे ने जीत दर्ज की थी. इस बार दिल्ली चुनाव 2025 मुकाबला और भी रोचक हो गया है क्योंकि आप उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू, भाजपा उम्मीदवार सूर्य प्रकाश खत्री और कांग्रेस उम्मीदवार लोकेंद्र चौधरी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
किसे कितने वोट मिले?
अब तक के आंकड़ों के अनुसार
सूर्य प्रकाश खत्री ( भाजपा ) – 55941 वोट
सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू( आप ) – 54773 वोट
लोकेंद्र चौधरी ( कांग्रेस ) – 8361 वोट
फाइनल रिजल्ट कब तक?
अंतिम नतीजे शाम 5 तक घोषित किए जाने की संभावना है. घोंडा सीट पर इस बार कितने बदलाव होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.
तिमारपुर सीट पर विधायकों की सूची
वर्ष चुने गये विधायक का नाम पार्टी संबद्धता
1993 राजेंद्र गुप्ता भाजपा
1998 जगदीश आनंद कांग्रेस
2003 सुरेंद्र पाल सिंह कांग्रेस
2008 सुरेंद्र पाल सिंह कांग्रेस
2013 हरीश खन्ना आप
2015 पंकज पुष्कर आप
2020 दिलीप पांडे आप
2025 सूर्य प्रकाश खत्री भाजपा
ये भी पढ़िए- क्या अजय महावर घोंडा सीट पर हासिल करेंगे जीत या होगा आप का कब्जा