Trending Photos
Manish Sisodia: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उनकी न्यायिक हिरासत को 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. वहीं थोड़ी देर बाद कोर्ट ने इस पर संसोधन करते हुए CBI मामले में 27 अप्रैल तक और ED मामले में 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई है.
Rouse Avenue Court modified the order related to Manish Sisodia's judicial custody in ED and CBI in connection with liquor scam case. Sisodia's judicial custody now extends by the Court till April 27 in CBI case and April 29 in the ED case.
Court also noted the submissions of…
— ANI (@ANI) April 17, 2023
इस महीने के अंत तक दायर होगी चार्जशीट
मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. CBI मामले में 27 अप्रैल तक तो वहीं ED मामले में 29 अप्रैल तक सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने ED की वकील की दलीलों को भी ध्यान में रखा है, जिसके अनुसार ED इस महीने के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
रविवार को CM अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में रविवार को CBI ने CM केजरीवाल से लगभग साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की, वो सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे और रात 08 बजकर 30 मिनट पर ऑफिस से बाहर आए. पूछताछ के बाद CM केजरीवाल ने कहा कि CBI ने मुझसे 56 सवाल किए और मैने सभी का जवाब दिया. ये घोटाला फर्जी और राजनीति से प्रेरित है.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में पूछताछ के बाद CM केजरीवाल का LG पर तंज, दे डाली पढ़ने की सलाह
शराब घोटाले में कब क्या हुआ
17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022- मनीष सिसोदिया और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022- AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ.
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी.
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी.
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया.
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
04 मार्च 2023- सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई.
09 मार्च 2023- मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया.