Mohan Lal Badoli: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे गैंगरेप केस में एक महत्वपूर्ण गवाह की मीडिया के सामने पेशी हुई है. इस मामले में पीड़िता की सहेली ने पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में कई चौंकाने वाले बयान दिए है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर लगे गैंगरेप केस में एक महत्वपूर्ण गवाह की मीडिया के सामने पेशी हुई है. इस मामले में पीड़िता की सहेली ने पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान में कई चौंकाने वाले बयान दिए है.
पीड़िता की सहेली इस केस में गवाह
पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि उसे न तो मोहन बड़ौली के बारे में कोई जानकारी थी और न ही उसने उन्हें होटल में देखा था. उसने कहा कि मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया गया है. उसके अनुसार, यह मामला पूरी तरह से झूठा है और इसमें किसी प्रकार की साजिश है. उसे बताया गया था कि अगर वह इस मामले में सहयोग करती है तो उसे पैसे मिलेंगे. साथ ही, उसके दोस्त के बॉस को चेयरमैनशिप की टिकट भी दी जाएगी. उसने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह कि फ्रेंड के बॉस को चेयरमैनशिप की टिकट मिलेगी. गवाह ने सवाल उठाया कि अगर वास्तव में होटल में गैंगरेप हुआ होता, तो क्या वह चिल्लाती नहीं? उसने कहा कि इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या आसपास के लोगों को पता नहीं चलता? उसके अनुसार, होटल में इतनी भीड़ होती है कि किसी भी घटना को छिपाना असंभव है. रात 11-12 बजे तक सब सो जाते होंगे. किसी ने कुछ भी बोला और उसे चला दिया गया.
घूमने की योजना
गवाह ने बताया कि वह अपनी दोस्त और उसके बॉस के साथ कसौली घूमने गई थी. उसने कहा था कि मैं काम से थोड़ा फ्री थी. मेरी फ्रेंड ने कहा कि चलो घूमने चलते हैं. इसके बाद, वे तीनों एक ही रूम में थे और कुछ सामान्य बातचीत के बाद सो गए थे.
सहेली ने आगे कहा कि उसे FIR के बारे में बाद में पता चला. उसने कहा कि सब कुछ नॉर्मल था. वहां पर कुछ भी ऐसे नहीं था. उसने यह भी कहा कि उसके बाद उसका किसी भी आरोपी के साथ कोई संपर्क नहीं था. सहेली ने पुलिस की पूछताछ के बारे में भी बताया. उसने कहा कि मुझे पुलिस ने बहुत बार बुलाया था, लेकिन जब कुछ है ही नहीं तो मैं क्यों आती कसौली. उसका कहना है कि उसने आने से साफ मना कर दिया. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या गवाह के बयान को अदालत में मान्यता मिलेगी. यह मामला इस समय हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में स्कूलों को लेकर नया आदेश, दिल्ली में हाइब्रिड में होगी कक्षाएं
होटल की लॉबी में हुई थी रॉकी से मुलाकात
पीड़िता की सहेली ने बताया कि उसने रॉकी नामक गायक से होटल की लॉबी में मुलाकात की थी. इस दौरान 15 से 20 मिनट की बातचीत हुई थी, जिसमें सहेली ने रॉकी के गाने सुने थे. जब सहेली से रॉकी से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वह उनके गाने यूट्यूब पर सुन चुकी थी. यह मुलाकात तब हुई जब वे होटल की लॉबी में घूम रही थीं. सहेली ने बताया कि उसकी दोस्त ने ही बताया था कि रॉकी एक सिंगर हैं और इसी वजह से उन्होंने उनसे बातचीत की. सहेली ने कहा कि जब उसकी दोस्त ने एफआईआर दर्ज करवाई, तो उसने उसे बताया कि उसके नाम का उल्लेख गवाह के रूप में किया गया है. इस पर उसकी दोस्त रोने लगी, क्योंकि उसके पास एक 5 साल की बच्ची है. सहेली ने स्पष्ट किया कि उसने अपनी दोस्त से कहा कि वह इस मामले में उसके साथ नहीं है.
बॉस के साथ कमरे में रही थी पीड़िता
जब सहेली से पूछा गया कि वह अपनी दोस्त के बॉस के साथ एक ही कमरे में कैसे रही, तो उसने कहा कि वह पहले से उसे नहीं जानती थी. केवल एक दोस्त के नाते वह उसके साथ कमरे में रुकी थी. सहेली ने यह भी कहा कि उसकी दोस्त ने अपने घर में कहा कि उसके साथ रेप हुआ है, लेकिन यह सब केवल पैसे के लिए हुआ है. उसने स्पष्ट किया कि उसे इस मामले में एक भी रुपया नहीं मिला, क्योंकि उसकी दोस्त खुद रेंट पर रहती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का निर्णय
सहेली ने कहा कि जब इस मामले की खबर फैली, तो उसके पेरेंट्स ने उसे मीडिया के सामने आने के लिए कहा. उन्होंने उसे समर्थन दिया और कहा कि उसे इस बारे में बताना चाहिए. सहेली ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके साथ न तो रेप हुआ और न ही मारपीट.