शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा, एलन मस्क भी बोल पड़े- 'बात तो सही है'
Advertisement
trendingNow12593892

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा, एलन मस्क भी बोल पड़े- 'बात तो सही है'

Elon Musk, Priyanka Chaturvedi: हाल ही में एलन मस्क ने शिवेसना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक पोस्ट पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोग जमकर उसकी चर्चा कर रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए बाकी एशियाई देशों की सुरक्षा की थी. 

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्या लिखा, एलन मस्क भी बोल पड़े- 'बात तो सही है'

Elon Musk on Priyanka Chaturvedi: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर काफी एक्टिव रहते हैं. देश दुनिया के तमाम सुलगते मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय भी रखते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया है. तो फिर चलिए जानते हैं कि टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने किस बात पर क्या जवाब दिया है?

दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर बड़ा हमला बोला था. ऐसी पोस्ट की थी जिसके बाद ब्रिटेन में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. मस्क ने कहा था कि मस्क ने दावा किया कि स्टारमर ने कमजोर बच्चियों के रेप करने वाले गिरोह मामले में इंसाफ से काम नहीं लिया था. मस्क ने कहा था कि मुताबिक यह नाकामी क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के स्टारमर के नेतृत्व से जुड़ी थीं. उन्होंने ओल्डम में कथित ग्रूमिंग घोटालों की सार्वजनिक जांच की मांग को कबूल ना करके स्टारमर को कवर करने का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से चोरी होने वाला iPhone भारत कैसे पहुंचा? Apple ने भेजा मोबाइल के मालिक को मेल

ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल लंबे समय से ब्रिटेन की सियासत अहम मुद्दा रहा है. जांच के बाद पता चला कि रॉदरहैम, रोशडेल और टेलफ़ोर्ड जैसे शहरों में बड़े स्तर पर बाल यौन शोषण किया जाता है, जिसे अक्सर मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के पुरुष अंजाम देते हैं. एलन मस्क के खुलासे के बाद यह मामला फिर तूल पकड़ गया और इंटरनेशनल लेवल पर एशियाई देशों को भी निशाने लिया जाने लगा. इसी का बचाव करते हुए प्रियंका चुतर्वेदी ने भी ट्वीट किया है. जिस पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पाकिस्तान के अलावा भारत समेत बाकी एशियाई देशों के बचाव करते हुए लिखती हैं, 'मेरे बाद दोहराइए वे एशियाई ग्रूमिंग गिरोह नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गिरोह हैं.' प्रियंका आगे कहती हैं कि एशियाई लोगों को एक बहुत ही दुष्ट राष्ट्र (पाकिस्तान) के लिए क्यों दोषी ठहराया जाना चाहिए? उनके इस ट्वीट पर एलन मस्क ने कहा कि यह बिल्कुल सही है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news