Advertisement
trendingPhotos2594797
photoDetails1hindi

आंखों पर मोटे चश्मे चढ़ाने की नौबत नहीं आएगी, समय रहते फॉलो करें 20-20-20 रूल


Tips For Tired Eyes: दिन भर स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं, तो आंखों को हेल्दी रखने के लिए 20-20-20 रूल्स को फॉलो करना शुरू कर दें. इसकी मदद से आंखों को पर्याप्त आराम मिलता है, जिससे देखने में दिक्कत जैसी समस्याएं नहीं होती है.

आई स्ट्रेन के लक्षण

1/5
आई स्ट्रेन के लक्षण

- सिर में दर्द  - लाइट के कारण आंखों में चुभन - कंसंट्रेट करने में परेशानी - ज्यादा देर तक आंख खुले रखने में परेशानी - गर्दन और कंधे में दर्द

 

क्या है 20 20 20 रूल?

2/5
क्या है 20 20 20 रूल?

आंखों में होने वाली थकान और जलन या आई स्ट्रेन से राहत दिलाने वाला 20 20 20 रूल एक तरह का आई एक्सरसाइज है. इसमें आपको स्क्रीन पर काम करने के दौरान हर 20 मिनट में 20 फीट दूर रखी किसी चीज को 20 सेकंड तक देखना होता है. 

कितना इफेक्टिव है 20 20 20 रूल

3/5
कितना इफेक्टिव है 20 20 20 रूल

2013 में 795 यूनिवर्सिटी के छात्रों से जुड़े एक अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि जो लोग कंप्यूटर का उपयोग करते वक्त समय-समय पर दूर की वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं, उनमें कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम के कम लक्षण होते हैं, जिनमें आई स्ट्रेन, पानी आना या सूखी आंखें और नजर का धुंधलापन शामिल हैं.

 

चलना और पलकें झपकाना भी जरूरी

4/5
चलना और पलकें झपकाना भी जरूरी

आंखों में सूखापन और कमर-कंधे दर्द जैसे आई स्ट्रेन के लक्षण को कम करने के लिए जल्दी-जल्दी पलक झपकना और चलना बहुत ही फायदेमंद होता है. ऐसे में यदि आप डेस्क जॉब करते हैं तो हर एक से दो घंटे में अपने सीट से उठकर वॉक करना ना भूलें.

 

स्क्रीन को आंखों से दूर रखें

5/5
स्क्रीन को आंखों से दूर रखें

- एंटी-ग्लेयर चश्मा यूज करें  - अंधेरे में ना करें मोबाईल, लैपटॉप का यूज - मल्टीटास्किंग करते समय आंखों को ज्यादा मूव ना करें - नमी के लिए आई-ड्रॉप्स से हाइड्रेट रखें आंखें  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़