Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद को लेकर किए जा रहे तरह-तरह के दावों के बीच सिख धर्मगुरु ने भी बड़ा सबूत पेश कर दिया है. जी न्यूज के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने गुरु नानक देव जी का भी जिक्र किया और कहा कि वो यहां अवतार लेंगे.
Trending Photos
Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सर्वे को लेकर हुई हिंसा और 4 लोगों की मौत के बाद सियासत भी गर्म हो गई है. इस बीच कांग्रेस ने भी संभल जाने का ऐलान कर दिया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल में मारे गए परिवार वालों से मिलने के लिए जाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि दूसरी तरफ पुलिस भी उन्हें रोकने की तैयारियों में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस फोर्स कांग्रेस दफ्तर के बाहर पहुंच गई. इसी कश्मकश के बीच संभल के ग्रंथी ने भी एक धार्मिक किताब का हवाला देते हुए कहा है कि यह हरिहर मंदिर ही है.
क्या बोले ग्रंथी सूरज सिंह
ग्रंथी सूरज सिंह से जी न्यूज खास बातचीत की और जानना चाहा कि वो किस धार्मिक किताब के आधार पर दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद जी महाराज 10वें ग्रंथ में उच्चारण कर गए थे ये जो संभल की धरती है, बहुत पावन और पवित्र जगह है. यहां पर जितने भी मंदिर हैं, पुरानी एतिहासिक जगह हैं और यहां पर पाप ज्यादा हो रहे हैं. पाप को सहते हुए गुरु गोविंद सिंह महाराज, गुरुनानक देव जी के रूप में यहां पर प्रकट होंगे. उन्होंने आगे कहा कि कल्कि अवतार यहां पर पूजा करेंगे.
#EXCLUSIVE: संभल के ग्रंथी सूरज सिंह का बहुत बड़ा दावा, ग्रंथ हुजूर साहिब में लिखा है 'भगवान कल्कि का अवतार संभल के हरिहर मंदिर में होगा'- 'भल भाग भया इह संभल के, हरि जू हरिमंदर आवहगे||#Sambhal #GranthSahib #KalkiAvatar #HariharMandir | #ZeeNews @pratyushkkhare pic.twitter.com/xYCxJ2eGkK
— Zee News (@ZeeNews) December 2, 2024
इन्हीं दावों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलिस ने मुझे नोटिस जारी किया है. कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम यकीनी तौर पर अव्यवस्था नहीं, बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो जुल्म और नाइंसाफी की है मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया कि हम अपने पार्टी दफ्तर में एक ही स्थान पर रहेंगे. यहां कार्यकर्ताओं से बातें हुईं और आगे की रणनीति तय हुई. हम वहां (संभल) जाने की कोशिश करेंगे. हम सब लड़ेंगे और इंसाफ दिलाएंगे.
हालांकि संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरे के आने-जाने की इजाज़त नहीं है. ऐसे में अजय राय ने कहा कि हम 10 तारीख तक इंतेजार करेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा,'डीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पाबंदी हटने पर वे हमें सूचित करेंगे. संभल में 10 दिसंबर तक प्रतिबंध है, जिस दिन पुलिस हमें बताएगी कि पाबंदी हटा दी गई है तो कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा करेगा.'
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says "The DCP and other police officials have said that they inform us when the restrictions are lifted. There are restrictions in Sambhal till 10th December. The day the Police will inform us that restrictions have been… pic.twitter.com/uWqMlMHO1W
— ANI (@ANI) December 2, 2024
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरी बार सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा और जमकर पत्थरबाजी व गोलीबारी भी हुई. 5 लोगों की गोली लगने से मौत और 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सरकार ने इस मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित कर दिया है. तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अफसरों से जानकारी ली. आयोग की टीम जामा मस्जिद भी गई और मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की. इस बीच, मंडल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं.