Hemant Soren PM Modi Meeting: झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं.'
Trending Photos
Hemant Soren PM Modi Meeting: झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं.' सोरेन ने यह बयान ऐसे समय दिया जब वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
भारी बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने की तैयारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में गठबंधन को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिला है. 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16 और राजद को 4 सीटें मिली हैं. यह झारखंड की राजनीति में पहली बार हो रहा है जब कोई सरकार दो-तिहाई बहुमत के साथ बन रही है.
#WATCH | Delhi: After meeting Union HM Amit Shah, Jharkhand CM-designate Hemant Soren says, "Greetings to all of you...There will be meetings even in the days ahead...There are a lot of things. We have to form our government. We came here for blessings." pic.twitter.com/rgyQwKnPIT
— ANI (@ANI) November 26, 2024
अमित शाह और पीएम मोदी से अलग-अलग मुलाकात
शपथ ग्रहण से पहले, हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में और भी मुलाकातें होंगी. हमें अपनी सरकार बनानी है और इसके लिए केंद्र का समर्थन भी जरूरी है." इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की. हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेता होंगे शपथ ग्रहण में शामिल
28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड
हेमंत सोरेन झारखंड में चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे. उन्होंने पहली बार 2013 में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री पद संभाला था. इसके बाद उन्होंने 2019 में दूसरी बार और 2024 में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय है. रांची के उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने मोरहाबादी मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अतिथियों के लिए यातायात, पार्किंग, खानपान और रहने की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सरकार गठन के साथ नई उम्मीदें
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में नई सरकार बनने जा रही है. जनता को इस सरकार से विकास और स्थायित्व की उम्मीदें हैं. गठबंधन की प्रचंड जीत और मजबूत बहुमत के साथ हेमंत सोरेन का यह कार्यकाल झारखंड के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.