हैदराबाद में आसमान से बरसी आफत ने ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग के सपनों पर भी पानी फेर दिया है. उनकी अकादमी गन फॉर ग्लोरी में पानी भरने से करोड़ों के उपकरण खराब हो गए हैं.
Trending Photos
हैदराबाद: मूसलाधार बारिश ने हैदराबाद (Hyderabad) में बड़ी तबाही मचाई है. शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई और कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इस प्राकृतिक आपदा के चलते ओलिंपिक पदक विजेता गगन नारंग (Gagan Narang) को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. नारंग की अकादमी ‘गन फॉर ग्लोरी’ (Gun For Glory) में पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई उपकरण खराब हो गए हैं.
अनपैक भी नहीं किया था
जानकारी के मुताबिक, एक करोड़ से ज्यादा मूल्य की राइफल और पिस्तौल पानी भरने से खराब हो गई हैं, उन्हें अब तक अनपैक भी नहीं किया गया था. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता नारंग राइफल जर्मनी और पिस्तौल इटली से लेकर आये थे. बारिश का पानी तीसरे दिन भी अकादमी में जमा हुआ है.
'बाबा का ढाबा' जैसी है आगरा की 'रोटी वाली अम्मा' की कहानी, लेकिन चुनौतियां हैं ज्यादा
एक ही झटके में बिखरे सपने
गगन नारंग ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वो अकादमी को फिर से पहले जैसी स्थिति में लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि एक ही झटके में उनके सपने बिखर गए हैं. इस घटना से वे आहत हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही अकादमी को पहले की तरह वापस खड़ा करेंगे.
These guns were to be used for our Telangana range project. Rain in the last 2 days dealt a heavy blow to our plans as this equipment worth 1.3cr procured 4 making champs was under 8 ft water. Our effort to produce shooting champs from Telangana washed away by rain @KTRTRS pic.twitter.com/vIluI140Yr
— Gagan Narang (@gaGunNarang) October 15, 2020
पानी निकाला जा रहा है
गौरतलब है कि बारिश ने हैदराबाद को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है. आलम यह है कि कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सड़कों पर 2 फुट से अधिक पानी देखा गया है. ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के सतर्कता एवं आपदा प्रबंधन के निदेशक विश्वजीत के मुताबिक, डिजास्टर रिस्पांस फोर्स लगातार जल-जमाव को साफ करने के लिए काम कर रही है.