भाई-बहन का रिश्ता, शेयर और NCLT... 'कहानी घर घर की' नहीं सियासी है
Advertisement
trendingNow12487707

भाई-बहन का रिश्ता, शेयर और NCLT... 'कहानी घर घर की' नहीं सियासी है

Jagan Reddy YS Sharmila : YSR कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बहन वाईएस शर्मिला के साथ अच्छी बॉन्डिंग होने का दावा किया है. उन्होंने विवाद की खबरों को नकारते हुए कहा कि किसी के फैमिली मैटर में किसी बाहरी को बोलने का कोई हक नहीं है. 

भाई-बहन का रिश्ता, शेयर और NCLT...  'कहानी घर घर की' नहीं सियासी है

Jagan Reddy Vs Sharmila : वाईएसआरसीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बहन और एपीसीसी अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला द्वारा किए गए शेयर ट्रांसफर को रद्द करने की मांग करते हुए एनसीएलटी में याचिका दायर करने को अधिक महत्व नहीं देते हुए कहा कि यह 'घर-घर की कहानी' है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) अध्यक्ष शर्मिला ने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के प्रमुख रेड्डी से पूछा कि क्या हर परिवार में अपनी मां और बहन को (विवाद में) घसीटना आम बात है.

पहली बार फैमिली मैटर पर बोले जगन

इसके साथ ही जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बहन वाईएस शर्मिला के साथ अच्छी बॉन्डिंग होने का दावा किया है. उन्होंने विवाद की खबरों को नकारते हुए कहा कि किसी के फैमिली मैटर में किसी बाहरी को बोलने का कोई हक नहीं है. जगन ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और कुछ मीडिया संस्थानों पर हमला करते हुए कहा कि वे विजयनगरम जिले में अतिसार से हुई कथित मौतों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में जगन की याचिका बुधवार को सार्वजनिक हो गई थी.

मिस्टर नायडू क्या आपकी फैमिली में कोई प्रॉबलम नहीं: जगन रेड्डी

उन्होंने कहा, ‘चंद्रबाबू नायडू, मैं आपसे और आप सभी से एक बात पूछ रहा हूं. क्या आपके परिवार में कोई समस्या नहीं है? ये सब घर-घर की कहानी हैं. ये सभी हर परिवार में होने वाली सामान्य समस्याएं हैं और आप इन मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. ये सब चीजें बंद कीजिए.’

रेड्डी ने एनसीएलटी में याचिका दायर कर अपनी बहन शर्मिला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके और उनकी पत्नी भारती के पास मौजूद सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों को अवैध रूप से अपने तथा अपनी मां विजयम्मा के नाम पर स्थानांतरित कर दिया है.

इनपुट (न्यूज़ एजेंसी IANS के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news