Breaking News 24 December 2024 Live: देश और दुनिया से आने वाली अहम खबरों को मुख्तसर अंदाज में सही समय पर पढ़ने के लिए बने रहे हैं हमारी इसी पेज के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर 24 दिसंबर 2024 LIVE: कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने रिट याचिका दायर की है. रमेश ने X पर पोस्ट किया, 'निर्वाचन संचालन नियम, 1961, में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई है.'
सरकार ने सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव से संबंधित नियम में बदलाव किया है, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके. निर्वाचन आयोग (EC) की सिफारिश के आधार पर, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सार्वजनिक निरीक्षण के लिए रखे जाने वाले ‘कागजात’ या दस्तावेजों के प्रकार को प्रतिबंधित करने के लिए चुनाव संचालन नियमावली, 1961 के नियम 93 में संशोधन किया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का वाहन जिले के बनोई जा रहा था. उन्होंने बताया कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ध्रुव कमान इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.’’ ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने भी पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है, तथा घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है.’’
अरुणाचल प्रदेश में सांभर हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन शिकारी गिरफ्तार
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के डेइंग एरिंग मेमोरियल वन्यजीव अभयारण्य (डीईएमडब्ल्यूएस) में हाल ही में एक सांभर हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. डीईएमडब्ल्यूएस की प्रभागीय वन अधिकारी केनपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोरगुली क्षेत्र के वन अधिकारी सी.के. चौपू के नेतृत्व में एक टीम ने शिकारियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शिकारियों की पहचान मिबोम परमे और दोपिंग तायिंग के रूप में हुई है. केनपी ने बताया कि तीसरे शिकारी की पहचान टोनी परमे के रूप में हुई है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि शिकारी मशीन बोट के जरिए अभ्यारण्य में घुसे और बोरगुली वन्यजीव क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर 'सिंगल बैरल' बंदूक से सांभर हिरण को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 25 1 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त सामान पुलिस को सौंप दिया गया है और मेबो पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कांबले बीईएसटी के जीएम बने
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अंबलगन पी को उद्योग सचिव और प्रशासनिक हर्षदीप कांबले को मुंबई नागरिक परिवहन उपक्रम बीईएसटी का महाप्रबंधक बनाया. इसी के साथ कुल 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल दिग्गिकर, जो बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) उपक्रम के महाप्रबंधक (जीएम) थे, को मुंबई में दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है. वर्ष 1997 बैच के अधिकारी कांबले बीईएसटी में दिग्गिकर का स्थान लेंगे. इससे पहले कांबले उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव (उद्योग) थे. इसमें कहा गया है कि 2001 बैच के अधिकारी और एमएएचएजीईएनसीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंबलगन, कांबले का स्थान लेंगे.
नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री फडणवीस के भाषण के भ्रामक वीडियो पर मामला दर्ज
साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नक्सलवाद पर हालिया भाषण का दुर्भावनापूर्ण रूप से संपादित वीडियो पोस्ट या साझा करने के आरोप में 12 अज्ञात सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत ‘सार्वजनिक अशांति पैदा करने वाली गलत सूचना’, मानहानि और अन्य प्रासंगिक अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया. फडणवीस ने राज्य विधानमंडल के हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र के दौरान भाषण देते हुए कहा था कि नक्सली भारत के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं तथा एक समानांतर राज्य स्थापित करना चाहते हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि संपादित वीडियो में नक्सलियों का जिक्र करने वाले शुरुआती हिस्से को काट दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह स्वयं संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते. इसे ‘एक्स’, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित किया गया. अधिकारी ने बताया कि वीडियो का उद्देश्य सामाजिक अशांति भड़काना, विशिष्ट समूहों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तथा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब करना था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित करने वाले लोगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान गायक मोहम्मद रफी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें संगीत की ऐसी प्रतिभा बताया, जिनका सांस्कृतिक प्रभाव पीढ़ियों से परे है. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'महान गायक मोहम्मद रफी साहब को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूं. वह संगीत की एक ऐसी प्रतिभा थे, जिनका सांस्कृतिक प्रभाव पीढ़ियों से परे है.' उन्होंने कहा, 'रफी साहब के गीतों को विभिन्न भावनाओं को पकड़ने की क्षमता के लिए सराहा जाता है. उनकी बहुमुखी प्रतिभा भी व्यापक थी. कामना है कि उनका संगीत लोगों के जीवन में खुशियां भरता रहे.' पंजाब में जन्मे रफी 1952 में प्रदर्शित फिल्म ‘बैजू बावरा’ में नौशाद द्वारा संगीतबद्ध गीतों के गायन के साथ पार्श्व गायन के निर्विवाद बादशाह बन गए. उन्होंने 60 के दशक तक संगीत की दुनिया में राज किया और 1980 में अपनी मृत्यु तक इसे जारी रखा.
केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-4 के तहत प्रतिबंध हटाए
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच मंगलवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी. दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में मंगलवार को गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 369 रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति में और सुधार होने की संभावना है. जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक, दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों का प्रवेश रोकना और कक्षा 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को हाइब्रिड (भौतिक और डिजिटल) माध्यम में अनिवार्य रूप से संचालित करना शामिल है.
विमानन नियामक डीजीसीए ने अकासा एयर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
विमानन नियामक डीजीसीए ने अकासा एयर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना सितंबर में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विमान में सवार होने से वंचित रहे कुछ यात्रियों को समय पर मुआवजा देने में विफल रहने को लेकर लगाया गया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. हाल के महीनों में, एयरलाइन कुछ नियमों के कथित उल्लंघन के लिए नियामकीय जांच के दायरे में आई है. इस महीने की शुरुआत में, कुछ पायलटों ने भी एयरलाइन पर प्रशिक्षण के बारे में चिंता व्यक्त की थी. हालांकि, कंपनी ने आरोपों को निराधार बताया था. सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नवीनतम कार्रवाई उन सात यात्रियों को विमान में सवार नहीं होने देने से संबंधित है. उन यात्रियों ने छह सितंबर को बेंगलुरु से पुणे के लिए टिकट लिया था. जिस विमान को उड़ान संचालित करनी थी, उसे विदेशी वस्तु क्षति और प्रतिस्थापन विमान के कारण रोक दिया गया था. इसमें नौ गैर-परिचालन सीटें थीं, जिसके परिणामस्वरूप सात यात्रियों को चढ़ने से रोक दिया गया.
दिल्ली को लेकर कांग्रेस की सीईसी की बैठक, जल्द जारी हो सकती है दूसरी सूची
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी और यह सूची जल्द जारी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की दूसरी सूची में करीब 30 नाम हो सकते हैं. कांग्रेस ने गत 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे. कांग्रेस की सीईसी की बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी, अब सीईसी की बैठक में सीट-वार विस्तृत चर्चा हुई है. कई सीट हैं, जिन्हें सीईसी ने मंजूरी दे दी है. कुछ सीटें लंबित हैं. हम जल्द ही सूची जारी करेंगे.’’ दिल्ली की कुछ चर्चित सीट पर उम्मीदवार के नामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए सभी 70 सीट महत्वपूर्ण हैं. हम सभी सीट पर मजबूती से लड़ने की कोशिश करेंगे.’’
उत्तर प्रदेश में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के एक दिन पूर्व मंगलवार को यहां दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अटल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अटल जी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर अग्रसर किया और पं. दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय परिकल्पना को साकार किया.’’ योगी ने कहा कि वाजपेयी के कार्यों की प्रेरणा से यह अटल स्वास्थ्य मेला गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत हुई थी, जो बीच में बाधित हो गई थी. अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.’’
योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर के ‘अपमान’ के लिए कांग्रेस पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया और वह कभी नहीं चाहती थी कि आंबेडकर संसद में जाएं. योगी ने यह भी दावा किया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू संविधान की मसौदा समिति में आंबेडकर को शामिल किए जाने के खिलाफ थे. राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर के खिलाफ की गयी कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के बीच मंगलवार को यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर योगी आदित्यनाथ ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. योगी ने कहा कि आंबेडकर ने देश में दलितों और वंचितों के लिए आशा की एक किरण जगाई. उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कौन नहीं जानता है कि 1952 के पहले आम चुनाव में बाबा साहब को मुंबई नॉर्थ से और फिर 1954 में उपचुनाव हराने का कार्य भी कांग्रेस ने ही किया था. पडित नेहरू बाबा साहब के विरोध में प्रचार करने गये थे.’’
झारखंड: धनबाद में मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म, भीड़ ने आरोपी के घर में आग लगा दी
झारखंड के धनबाद जिले में एक व्यक्ति ने मूक-बधिर महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जिसके बाद आक्रोषित भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगा दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी ने रविवार शाम को महिला को कथित तौर पर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया, ‘‘आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और सोमवार सुबह उसे छोड़ दिया. पीड़िता ने अपने माता-पिता को सांकेतिक भाषा में पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.’’ परिजन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रविवार देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. सोमवार सुबह इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर लिया और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.
दिल्ली: अदालत ने सांसद रशीद इंजीनियर की नियमित जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आतंकी वित्तपोषण मामले में जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से मंगलवार को इनकार कर दिया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने जमानत याचिका पर आदेश सुनाने संबंधी आरोपी की अर्जी खारिज कर दी. न्यायाधीश ने कहा कि वर्तमान चरण में वह केवल ‘विविध’ (मिसलेनियस) अर्जी पर ही फैसला कर सकते हैं, नियमित जमानत याचिका पर नहीं.
संभल हिंसा के मामले के 7 आरोपी और गिरफ्तार
संभल हिंसा के मामले के 7 आरोपी और गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 47 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. हिंसा के मामले में 91 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोन कॉल और सोशल मीडिया पर नजर रख रही है.
सपा-कांग्रेस दोनों ने किया बाबा साहब का अपमान: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'बाबा साहब की पीड़ा देखने को मिलती है. यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री भी कहते थे पहला हक मुस्लिम का है. क्या वंचित दलित का नहीं, वही परिपाटी सपा ने भी अपनाई है. सपा सरकार जब 2012 में बनी तब के मुख्यमंत्री ने कहा था जो स्मारक सामाजिक न्याय के बने है सब तोड़वा देंगे, उन्होंने अपने समय पर किया भी. कन्नौज में बने भीमराव अंबेडकर के नाम को हटा दिया. समाजवादी पार्टी ने भी बाबा साहेब का अपमान किया. जिलों के नाम बदल दिए. कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया. विपक्ष द्वारा अपने किए गए शरारत कार्यो पर पर्दा डालने के लिए ये ढोंग किया जा रहा है. ये चीजें दिखती हैं. ये लोग किस रूप में समाज को विभाजित करने की राजनीति करते हैं.'
चंडीगढ़ नगर निगम की आम सभा की बैठक के दौरान आज डॉ. बीआर अंबेडकर के विषय पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. मनोनीत पार्षद अनिल मसीह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले का हवाला देते हुए राहुल गांधी जमानत पर हैं. इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी व भाजपा सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया और उनके इस्तीफे की मांग की, जबकि भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पर नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
#WATCH | Scuffle erupted between Congress and BJP councillors over the subject of Dr BR Ambedkar during the general house meeting of Chandigarh Municipal Corporation today
Nominated councillor Anil Masih had targeted Congress and stated that Rahul Gandhi is out on bail, citing… pic.twitter.com/iZmLidgbT0
— ANI (@ANI) December 24, 2024
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है.
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh: On the occasion of 100th birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and lay the foundation stone of Ken- Betwa river linking national project, country's first interlinking of… pic.twitter.com/OwU1OzE6lg
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई आज बड़ा दिन है हम सब लोगों का सपना था दिल्ली में 24 घंटे टोटी से साफ पानी आना चाहिए. आज इस सपने की शुरुआत हो रही है, राजेन्द्र नगर से यह शुरुआत हो रही है, मैं कुछ घरों के अंदर गया मैंने वहां नल से पानी पिया. 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली की तब 50 से 60% दिल्ली में टैंकर से पानी मिलता था. 95 फीसद अभी पाइप लाइन से पानी घरों में जा रहा है. दिल्ली में 8 से 10 घंटे के पावर कट लगते थे मैंने कहा कि 24 घंटे बिजली कर दूंगा 24 घंटे बिजली कर दी. मेरा मकसद है 24 घंटे टोटी से साफ पानी आए, प्रेशर से पानी आए. 2020 के चुनाव में मैंने वादा किया था। पूरी दिल्ली में कुछ सालों में 24 घंटे साफ पानी देंगे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा,'मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं...मैं यह (क्रिकेट) कभी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं. परिवार में हम तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. मैं सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है.'
#WATCH | Maharashtra: Former Indian Cricketer Vinod Kambli says, "I am feeling better now...I will never leave this (cricket) because I remember the number of centuries and double centuries I have hit...We are three left-handers in the family. I am thankful to Sachin Tendulkar as… https://t.co/ZQsUuVV1pO pic.twitter.com/Xj8UQbAgmQ
— ANI (@ANI) December 24, 2024
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आध्यात्मिक नेता और विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा,'वह किसी संगठन के प्रमुख हो सकते हैं लेकिन वह हिंदू धर्म के नेता नहीं हैं कि हमें उनकी बात सुननी पड़े. हिंदू धर्म के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि साधु-संत जिम्मेदार हैं.'
#WATCH Mumbai | On RSS chief Mohan Bhagwat's statement, Spiritual leader and scholar Jagadguru Rambhadracharaya says,"...He can be the chief of an organisation but he is not the leader of Hindu religion that we have to listen to him...He is not responsible for Hinduism, it is the… pic.twitter.com/B7eCIYt7Oy
— ANI (@ANI) December 24, 2024
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक 8 जनवरी 2025 को होनी है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन के ज़रिए दाखिल की गई नियमित जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया, जो हाल ही में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एआईएमआईएम में शामिल हुए थे. याचिका 2020 उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले से संबंधित है. न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता की बेंच ने मामले को आगे की बहस के लिए 15 जनवरी को निर्धारित किया है. हुसैन की याचिका में कहा गया है कि उसके खिलाफ विश्वसनीय सबूतों की कमी है और समानता के आधार पर जमानत मांगी गई है.
एक्टर अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun reaches Chikkadpally police station in Hyderabad to appear before the police in connection with Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/5ldY8z20Xu
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली पुलिस के ज़रिए शुरू की गई बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ जांच को लेकर एक शख्स का कहना है,'यहां 5-6 बार चेकिंग की गई है. वे निवास की बुनियादी जानकारी और सरकारी आईडी कार्ड के बारे में पूछते हैं. यहां कोई बांग्लादेशी नहीं रहता है.'
#WATCH | Delhi | "Here checking has been done 5-6 times. They ask about basic information of residence and govt ID cards. No Bangladeshis are residing here," says a resident of Kalindi Kunj area, where checking against Bangladeshi immigrants is being conducted by Delhi Police. pic.twitter.com/eJWIbWVeE5
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया.
#WATCH | Delhi Police conducts a verification drive to identify illegal Bangladeshi immigrants living in the Kalindi Kunj area pic.twitter.com/55450onwHW
— ANI (@ANI) December 24, 2024
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा,'कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को परेशान किया और उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलवाया और उन्हें चुनाव हारने पर मजबूर किया. अगर वे बाबा साहब अंबेडकर से इतना प्यार करते थे तो उन्होंने उनकी मूर्ति क्यों नहीं लगाई. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनने दिया? ये नाटक पसंद लोग हैं. भाजपा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान और कल्याण और सम्मान के लिए काम करती है. ये लोग कभी भी अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का सम्मान नहीं करेंगे. वे लोकतंत्र को कमजोर करेंगे, वे अपने परिवार की संपत्ति चलाना चाहते हैं... ये दोहरी मानसिकता वाले लोग देश के हित में नहीं हैं और हमेशा देश को कमजोर करते हैं.'
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से राज्य में 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 174 सड़कें बंद हैं. शिमला जिले की नावर घाटी के टिक्कर इलाके से दृश्य.
Himachal Pradesh | Due to heavy snowfall in higher reaches of Himachal Pradesh, 174 roads including 3 National Highways are closed in the state.
Visuals from the Tikkar area of Nawar Valley of the Shimla district pic.twitter.com/v0Pl7lIsDQ
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए होने वाली CEC बैठक शुरू हो चुकी है. सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कांग्रेस दफ़्तर में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस मीटिंग को वर्चुअली अटेंड कर रहे हैं.
जुबली हिल्स में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई. सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें संध्या थिएटर घटना के संबंध में उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Security deployed outside actor Allu Arjun's residence in Jubilee Hills.
According to Sources, Hyderabad police have issued a notice to actor Allu Arjun, asking him to appear before them in connection with the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/M97VG6gvDk
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले लगातार योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह उन्होंने X पर पोस्ट लिखते हुए कहा,'आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा. दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.'
राजौरी के पीरपंजाल इलाके में शीतलहर की वजह से पहाड़ों से बहता पानी जम गया है. प्रभावित इलाकों में राजौरी, थन्ना मंडी, देहरा की गली और बफलियाज रोड शामिल हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Cold wave grips the Pirpanjal region in Rajouri causing water flowing from the mountains to freeze. The affected areas include Rajouri, Thanna Mandi, Dehra Ki Gali, and Bafliaz Road pic.twitter.com/ULTLNNX6al
— ANI (@ANI) December 24, 2024
राजस्थान के कोटपुतली में एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 17 घंटों से बच्ची को निकालने के लिए जतन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कामयाबी नहीं मिली है, 2 बार रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम हो चुका है.
#WATCH | Kotputli, Rajasthan: Kotputli SDM Brajesh Choudhary says, "A 3.5-year-old girl fell into a borewell in the Kiratpura village of Kotputli district. The administration and medical team have reached the spot. Rescue operations are underway..." https://t.co/hjJMW9CiFc pic.twitter.com/zlfVE1IXum
— ANI (@ANI) December 23, 2024
26-27 दिसंबर को बेलगावी में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर पार्टी नेता और कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा,'कर्नाटक के AICC प्रभारी यहां आ चुके हैं. मैं स्वागत और प्रोटोकॉल समिति का प्रभारी हूं. हम आने वाले लोगों की देखभाल कर रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है.'
#WATCH | On the Congress Working Committee meeting in Belagavi on Dec 26-27, party leader & Karnataka Minister G Parameshwara says, "AICC incharge of Karnataka has arrived here. I am incharge of the reception and protocol committee. We are looking after the people who are coming… pic.twitter.com/cTVx9ugcuR
— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली: 78वें गणतंत्र दिवस के लिए रक्षा कर्मियों की परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चल रही है.
#WATCH | Delhi: Parade rehearsal of defence personnel for the 78th Republic Day is underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/umjR92vEQ5
— ANI (@ANI) December 24, 2024
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद मनाली में लोगों की भीड़भाड़ की वजह से ट्रेफिक जाम और वाहनों की धीमी गति देखी गई.
#WATCH | Himachal Pradesh: Traffic congestion and slow vehicular movement witnessed in Manali as people throng to hilly areas after fresh snowfall
(Source: Himachal Pradesh Police) pic.twitter.com/hmWfK6Xxjq
— ANI (@ANI) December 24, 2024
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली. शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मंगलवार की सुबह कर्तवय पथ से बनाया गया वीडियो देखिए.
#WATCH | Delhi: A thick layer of fog engulfs the national capital as cold wave grips the city.
Visuals from Kartavya Path. pic.twitter.com/46iVjqgc4U
— ANI (@ANI) December 24, 2024
उत्तर प्रदेश के बस्ती में आदित्य नाम के एक लड़के ने फांसी लगा ली और थाना कप्तानगंज में मामला दर्ज किया गया है. फांसी लगाने वाले के चाचा विजय कुमार ने कहा,'उसे गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में बुलाया गया था. हमें नहीं पता कि यह सब पहले से तय था या नहीं, लेकिन उसे नंगा करके पीटा गया और यहां तक कि उस पर पेशाब भी किया गया. जब हम शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गई. घटना 20 दिसंबर को हुई और हमें 21 दिसंबर को इसकी जानकारी मिली. वह रात को घर आया और अगली सुबह हमें पूरी बात बताई. तीन दिन हो गए लेकिन हमारी चीखें नहीं सुनी गईं. वे उससे फिर मिले और उसे प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.' घटना को लेकर सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि आदित्य नाम के एक लड़के ने फांसी लगा ली और थाना कप्तानगंज में मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH | Basti, UP: A 17-year-old boy dies by suicide.
His uncle Vijay Kumar says, "He was invited to a birthday party in the village. We don't know if it was all pre-planned but he was stripped naked and beaten and even urinated on. When we went to the Police Station to file a… pic.twitter.com/riX2EYPqyz— ANI (@ANI) December 24, 2024
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम संसद परिसर में हुई उस धक्का-मुक्की के सिलसिले में 24 दिसंबर को संसद का दौरा कर सकती है. इस धक्का-मुक्की में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसद घायल हो गये थे. बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री और ओडिशा से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. भाजपा ने राहुल गांधी पर दोनों सांसदों को धक्का देने और अपनी पार्टी के अन्य सदस्यों को उकसाने का आरोप लगाया, लेकिन कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज किया है.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. वे अपने समकक्षों से मिलकर महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.