LIVE: फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन; 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Advertisement
trendingNow12570537

LIVE: फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन; 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Breaking News 23 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

LIVE: फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन; 90 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 23 दिसंबर 2024 LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा से प्रभावित परिवार से मुलाकात की. मनाथ व्यंकट सूर्यवंशी नामक छात्र के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सरकार से दोषियों पर एक्शन लेने की मांग की है. उनके साथ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता साथ थे.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

23 December 2024
23:00 PM

तमिलनाडु 5वीं-8वीं के विद्यार्थियों को ‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति’ का पालन करना जारी रखेगा: मंत्रीतमिलनाडु परीक्षा में असफल 5वीं-8वीं के विद्यार्थियों को ‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति’ का पालन करना जारी रखेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा पास न कर पाने की स्थिति में स्कूलों को विद्यार्थियों को उसी कक्षा (कक्षा 5 या 8) में रोकने की अनुमति देने के केंद्र के कदम से गरीब परिवारों के बच्चों के लिए कक्षा आठ तक बिना किसी परेशानी के शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है और यह 'दुखद' है।

22:02 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो विश्वभर में पूरे महीने मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान की। नायडू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जिसे पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। इस दुनिया के उद्धारकर्ता की कृपा हम सभी पर बनी रहे।" नायडू ने कहा कि ईसाइयों ने आजादी से पहले ही शैक्षणिक संस्थान स्थापित कर लिए थे और ईसा मसीह से प्रेरित होकर प्रेम, कृपा और सेवा के गुणों को आत्मसात करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा दी थी।

20:30 PM

First JPC meeting for 'One Nation One Election' on 8 January: जेपीसी की बैठक

 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित कई गई संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी. जेपीसी के चेयरमैन पी पी चौधरी ने यह बैठक बुलाई है. 

19:50 PM

Shyam Benegal Passes Away: श्याम बेनेगल का निधन

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. श्याम लंबे समय से बीमार थे. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी बेटी पिया बेनेगल ने इंडिया टुडे से इस खबर की पुष्टि की और बताया कि एक दिन ऐसा होना तय था. बेनेगल को भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उनकी सफल फिल्मों में मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम शामिल हैं.

19:38 PM

सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

सिंगापुर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अन्य व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल करके डिजिटल माध्यम से इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में सोमवार को छह महीने की सजा सुनाई. ‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) में जारी की गई खबर में बताया गया कि चुआ वांग चेंग (33) नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उस व्यक्ति के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था, जिसे वह पसंद नहीं करता था। इसके बाद आरोपी ने इस्लाम धर्म का अपमान करने वाले वीडियो शेयर किए. खबर में बताया गया कि व्यक्ति को विभिन्न मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर टिप्पणियां करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी दोषी पाया गया है. सिंगापुर इस्लामिक धार्मिक परिषद (एमयूआईएस) के अनुसार, आरोपी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में निराधार दावे किए गए थे तथा यह वीडियो इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए बनाया गया था. दूसरे वीडियो में इस्लाम, पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक बातें कही गयी थीं.

19:20 PM

खबर संसद ‘एक देश एक चुनाव’

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संसद की 39 सदस्यीय समिति की पहली बैठक आठ जनवरी को होगी: सूत्र। (भाषा)

19:01 PM

Delhi News: दिल्ली न्यूज़

दिल्ली में जुलाई के महीने में ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत की घटना पर LG ने कारवाई की है। LG विनय कुमार सक्सेना ने फायर डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। एलजी सक्सेना ने वेद पाल, डिविजनल अधिकारी और उदय वीर सिंह, असिस्टेंट डिविजनल अधिकारी का सस्पेंड किया है। दोनों ग्रुप ए के अधिकारी है.

18:38 PM

Chairman of the National Human Rights Commission Tamil Nadu: 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, तमिलनाडु का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

18:33 PM

Panchkula breaking: पंचकूला न्यूज़

पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे पर हुए हमले में गिरफ्तार किए गए हमलावरों को आज जमानत मिल गई है. पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे पर हुए हमले में गिरफ्तार किए गए हमलावरों को सोमवार को जमानत मिल गई. एडवोकेट विकास गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अमनदीप, ऋषभ दता, भवनीत सिंह को जमानत दी है. आज उन्हें जेल से निकाल देंगे.

18:25 PM

Sambhal Violence SP Krishan Kumar Bishnoi : संभल हिंसा अपडेट

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, '24 नवंबर को यहां पर हुई हिंसा की जांच के लिए हमने लखनऊ एफएसएल को बुलाया था और आज, टीम (एफएसएल) ने आकर घटनास्थल का री क्रिएशन किया.

18:06 PM

Imran Khan News: पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान, उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर मामले में फैसला टाला

पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में अपना फैसला छह जनवरी तक के लिए टाल दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली थी, लेकिन उन्होंने फैसला सोमवार के लिए सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, सोमवार को सुनवाई की अध्यक्षता करते हुए राणा ने कहा कि फैसला नहीं सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला आज नहीं सुनाया जाएगा। सर्दियों की छुट्टियां आ रही हैं और उच्च न्यायालय में कार्यवाही भी चल रही है।’

18:04 PM

Lucknow loot: लखनऊ लॉकर लूट केस

लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक लॉकर काट कर हुई करोड़ों की चोरी का मामला पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन बदमाशों के पास से 1किलो 889 ग्राम सोना और 1किलो 240 ग्राम चांदी हुई बरामद घटना में शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश जारी कुल 7 बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम बिहार के लखीसराय का मिथुन कुमार, सोविंद कुमार, सनी दयाल और विपिन कुमार वर्मा फरार बिहार के मुंगेर भागलपुर और लखीसराय के गैंग ने इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लाकर काटकर की थी करोड़ों की चोरी.

17:55 PM

China News: चीन से बड़ी खबर

चीनी अदालत ने स्कूली बच्चों की भीड़ में कार चलाने वाले व्यक्ति को निलंबित मौत की सजा सुनाई है. चीनी अदालत ने पिछले महीने दक्षिणी हुनान प्रांत में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और अभिभावकों की भीड़ में अपनी कार चलाने के लिए एक व्यक्ति को सोमवार को मौत की सजा सुनाई. चांगडे इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट के बयान के अनुसार, हुआंग वेन को लगभग 30 लोगों को घायल करने के बाद मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनमें से 18 बच्चे थे, जो पहली बार अधिकारियों द्वारा आधिकारिक आंकड़े बताए गए हैं. सेंसर ने सोशल मीडिया पर हमले के वीडियो हटा दिए थे और अपडेट रिपोर्ट करने के लिए केवल राज्य के आउटलेट से संक्षिप्त बयानों का उपयोग किया गया था.

17:25 PM

Man arrested for smuggling 799 grams of Cocaine : 12 करोड़ की कोकीन पकड़ी गई

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोकीन के 67 कैप्सूल निगलकर 12 करोड़ की 799 ग्राम कोकीन की तस्करी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. टर्मिनल 3, IGI एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अदीस अबाबा से फ्लाइट ET-688 पर आने वाले दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हेंड्रिक जैकबस रोस्टॉर्फ को रोका. ग्रीन चैनल पार करने के बाद उससे पूछताछ हुई. उसने नशीले पदार्थों से युक्त कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की. उसके स्वैच्छिक कबूलनामे के बाद, उसे एक्सपर्ट की देखरेख में चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

17:05 PM

Delhi Politics: AAP VS BJP- बीजेपी पर 'आप' का हमला

सौरभ भारद्वाज, कैबिनेट मंत्री आम आदमी पार्टी चुनावों में बड़ी बढ़त बनाती हुई दिख रही है बीजेपी 15 दिनों से कोमा में है, ऐसा नहीं लग रहा है कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयारी कर रही हो, उनके पास कोई विजन नहीं है। अब दिल्ली के लोगो को परेशान करने की तैयारी हो गई है सोनीपत और पानीपत से आने वाला इंडस्ट्रियल वेस्ट यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ाता जा रहा है। यह पानीपत और सोनीपत से इंडस्ट्रियल वेस्ट रोक नहीं पाए है। ड्रेन नंबर 2 और 8 यमुना में गिरती है। दिल्ली का वजीराबाद प्लांट चल नहीं रहा है, आधी कैपेसिटी से प्लांट काम कर रहा है। यमुना में अमोनिया की मात्रा खतरे से बहुत ज्यादा पहुंच गई है। बीजेपी इसका जवाब दे, दो प्लांट प्रभावित है, दिल्ली में अभी 70 से 80 MGD पानी की कमी अभी हैं।

16:48 PM

parbhani voilence : परभणी हिंसा

राहुल गांधी ने परभणी हिंसा में मारे गए पीड़ित के परिवार से की मुलाकात....कहा- हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बोला झूठा...आरोपियों पर कड़ा एक्शन ले सरकार..

15:30 PM

No Detention Policy खत्म, अब में फेल हुए तो नहीं मिलेगा अगली क्लास में प्रमोशन

मोदी सरकार ने पढ़ाई में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब है कि अब  5वीं और 8वीं में फेल होने वाले बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा.

15:00 PM

Mani Shankar Aiyar on 'INDIA' bloc leadership: विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व पर मणिशंकर अय्यर का दावा

पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन का मुखिया पद छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. जो भी इसका नेता बनना चाहता है, उसे बनने दिया जाए. ममता बनर्जी में यह योग्यता है और गठबंधन के अन्य दलों के लोगों में भी यह काबिलियत है.

14:19 PM

दिल्ली चुनाव: जनवरी के पहले हफ्ते में आ सकती है तारीख

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है. बीजेपी उससे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. पार्टी ने हर विधानसभा सीट का सर्वे पूरा कर लिया है. हर विधानसभा सीट से 3 संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. बीजेपी के अभी 8 विधायक हैं. इनमें से कुछ का पत्ता कट सकता है.

14:05 PM

आंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आज कांग्रेस देशभर में कुछ नाटक कर रही है. आंबेडकर के प्रति प्यार उमड़ पड़ा है. कांग्रेस को बेनकाब किया जाएगा. जिस कांग्रेस ने 1952 आम चुनाव में हरवाया. 1954 के उपचुनाव में हरवाया. केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा देने को मजबूर किया. जिस कांग्रेस ने उनको भारत रत्न नहीं देने दिया. वो आंबेडकर को लेकर नाटक करने चली है. आंबेडकर ने इस्तीफा दिया. उनको संसद में बोलने नहीं दिया गया.' उन्होंने आगे कहा,'अपने इस्तीफे में आंबेडकर ने नेहरू के बारे में कहा कि मुझे एक भी गंभीर संसदीय ग्रुप में नहीं रखा. एक भी महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया. SC/ST को उचित संरक्षण नहीं दिए गए. संरक्षण सिर्फ मुस्लिम को दिया गया. आंबेडकर को अपमान करने के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे.'

13:42 PM

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों के तबादले

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों के तबादले हुए हैं. विश्वजीत श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पश्चिम बने. धनंजय सिंह कुशवाहा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी बने. अमित कुमावत अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के अतिरिक्त अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय बने. राघवेंद्र सिंह अपर पुलिस उपायुक्त उच्च न्यायालय सुरक्षा लखनऊ के अतिरिक्त अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा एवं सचिवालय सुरक्षा बने.

13:27 PM

दिल्ली चुनाव: इसी हफ्ते आ सकती है बीजेपी की पहली सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची इसी हफ्ते आ सकती है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. बीजेपी अपने कुछ पूर्व सांसदों को विधानसभा में टिकट दे सकती है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारे जा सकते हैं. बीजेपी, आप और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाकर टिकट देगी. बीजेपी तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी.

12:45 PM

अमेठी: लाठी-डंडों के साथ सैकड़ों महिलाओं ने घेरा एसपी ऑफिस

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सैकड़ों महिलाओं ने लाठी-डंडों के साथ एसपी ऑफिस का घेराव किया है. किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड ने दलित महिलाओं को अपशब्द बोले थे. लाठी डंडो से लैस सैकड़ों महिलाओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और आरोपी होमगार्ड धर्मेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस गहने तक बेचवा कर घूस ले रही. दो दिन पहले जामो थाना क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड ने दलित महिलाओं को अपशब्द बोला था.

11:25 AM

दिल्ली में संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन आज से होगा शुरू

दिल्ली में संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सनलाइट कॉलोनी जंगपुरा से योजना की शुरुआत करेंगे. संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग का फ्री इलाज होगा. संजीवनी योजना के तहत 10-15 लाख बुजुर्गों को फायदा होगा. अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया शाम 4 बजे योजना की शुरुआत करेंगे.

11:15 AM

संसद धक्का-मुक्की में घायल दोनों सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी

संसद में हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों को घायल अवस्था में दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

10:53 AM

जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई टली

जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी. कोर्ट ED की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. ED ने इस केस में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. इसी केस में CBI की ओर से दर्ज केस में भी राउज ऐवन्यू कोर्ट में सुनवाई 16 जनवरी के लिए टल गई है. CBI ने कोर्ट को बताया कि अभी मामले में कुछ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ज़रूरी मंजूरी मिलना बाकी है.

10:31 AM

दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन आज होगा शुरू

दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर से योजना की शुरुआत करेंगे. अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे. महिला सम्मान योजना में 35-40 लाख महिलाओं को फायदा होगा. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि हर महिला को 2100 रुपये मिलेंगे.

10:16 AM

चंदोसी: बावड़ी कुएं की खुदाई तीसरे दिन भी जारी

चंदोसी में मिले बावड़ी कुएं की खुदाई तीसरे दिन भी जारी है. बावड़ी कुआं इलाके के लोगों के लिए रहस्य बन गया है. 250 वर्ष पूर्व बावड़ी कुएं का निर्माण कराने वाले राजपरिवार के राजवंश राजा चंद्र विजय सिंह ने Zee मीडिया को बताया कि 250 वर्ष पहले बावड़ी कुआं मुरादाबाद जिले के राजपरिवार की रियासत के लश्करों का पड़ाव स्थल था.

09:32 AM

फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण कांड का मास्टरमाइंड लवी पाल पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो गया है. 25 हजार के इनामी लवी पाल को देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. घायल अपराधी को जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया. लवी पाल का एक साथी अंकित पहाड़ी फरार हो गया है.

09:03 AM

बदायूं में बीजेपी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 पर गैंगरेप का आरोप

भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके भाइयों और 16 अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में सामूहिक दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एमपी/एमएलए विशेष अदालत के आदेश के बाद दुष्कर्म और करोड़ों की धोखाधड़ी और शिकायतकर्ता को झूठे मामलों में फंसाने का मामला दर्ज किया गया.

08:59 AM

आज महाराष्ट्र के परभणी जाएंगे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी परभणी का दौरा करेंगे. वह सोमनाथ व्यंकट सूर्यवंशी नामक विधि छात्र के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे. सोमनाथ व्यंकट सूर्यवंशी परभणी में भड़की हिंसा के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए थे. वह सुबह 11 बजे नई दिल्ली से नांदेड़ के लिए विशेष विमान से जाएंगे और नांदेड़ से दोपहर 1.15 बजे सड़क मार्ग से परभणी पहुंचेंगे. उनके दोपहर 2.45 बजे परभणी में पीड़ित के घर पहुंचने और उसी शाम 5.15 बजे नांदेड़ से नई दिल्ली के लिए रवाना होने की उम्मीद है. उनके साथ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी होंगे.

08:46 AM

आज क्रिसमस के खास समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 दिसंबर) शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित CBCI सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्डिनल्स, बिशप और चर्च के प्रमुख नेताओं सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे. यह पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होगा. कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) की स्थापना 1944 में हुई थी और यह वह निकाय है जो पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करता है.

08:29 AM

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत दिल्ली में सोमवार सुबह-सुबह अचानक मौसम बदल गया और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बारिश से प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं, जो पिछले कई दिनों से गंभीर स्थिति में बना हुआ है और एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.

08:07 AM

पुणे: डंपर ड्राइवर ने 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य लोग घायल हैं. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल है और घायलों में तीन की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि पुणे फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे की हालत में डंपर ड्राइवर ने कुचल दिया. यह घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा की है. प्रारंभिक जानकारी है कि डंपर चालक नशे में था. मरने वालों की पहचान वैभवी रितेश पवार (उम्र 1 वर्ष), वैभव रितेश पवार (उम्र 2 वर्ष) और विशाल विनोद पवार वय (22) शामिल हैं. छह अन्य घायल हैं. घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं. वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे और फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे. बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

 

Trending news