Advertisement
trendingPhotos2573164
photoDetails1hindi

PHOTOS: टॉप स्पीड 11,854 KM प्रति घंटा! ये हैं दुनिया के 5 सबसे तेज जेट फाइटर

Fastest Jet Fighters In The World: जंग की बात हो और आसमान के सिकंदरों यानी जेट फाइटर्स का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! दूसरे विश्‍व युद्ध से लेकर हर बड़े संघर्ष में लड़ाकू जेट विमानों ने अहम भूमिका निभाई है. चाहे दुश्मन के हमले को नाकाम करना हो या उसके इलाके में घुसकर मिशन को अंजाम देना हो, जेट फाइटर्स अपनी स्पीड और मैनुवरेबिलिटी के लिए पहली पसंद होते हैं. दुनिया के सबसे तेज जेट फाइटर आवाज की रफ्तार (Speed of Sound) से कई गुना अधिक तेजी से उड़ान भर सकते हैं. इसी वजह से इन्हें 'सुपरसोनिक' जेट कहा जाता है. इनकी स्पीड Mach (1,235 km/h) में मापी जाती है. आइए, आपको दुनिया के 5 सबसे तेज जेट फाइटर विमानों के बारे में बताते हैं.

F-15 Eagle

1/5
F-15 Eagle

मैकडॉनेल डगलस कॉर्पोरेशन का F-15 लड़ाकू विमान लगभग पांच दशक से सेवा में है. यह Mach 2.5 यानी 3,087 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से उड़ान भर सकता है. अपने कम वजन और हाई विंग एरिया की वजह से F-15 Eagle बिना स्पीड कम किए ही मुड़ सकता है.

MiG-31 Foxhound

2/5
MiG-31 Foxhound

MiG-31 की गिनती दुनिया के सबसे पुराने चालू जेट फाइटर्स में होती है. इसकी टॉप स्पीड Mach 2.83 यानी 3,494 किलोमीटर प्रति घंटा है. सोवियत संघ का यह जेट अब रूस की वायुसेना चलाती है. इस मिग-25 की कम ऊंचाई पर उड़ने में मुश्किल को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया था.

MiG-25 Foxbat

3/5
MiG-25 Foxbat

Mikoyan-Gurevich MiG 25 ने पहली उड़ान करीब 60 साल पहले थी. यह अब भी दुनिया का तीसरा सबसे तेज जेट फाइटर है. यह विमान अधिकतम Mach 3.2 (3,951 Km/hr) तक की रफ्तार से उड़ने में सक्षम था लेकिन इसे Mach 2.83 तक सीमित कर दिया गया ताकि तेज रफ्तार में लंबे इस्तेमाल से इंजन को होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

Lockheed SR-71 aka Blackbird

4/5
Lockheed SR-71 aka Blackbird

SR-71 को दुनिया 'ब्लैकबर्ड' के नाम से भी जानती है. यह 1999 के बाद से आसमान में नहीं देखा गया है लेकिन दुनिया का दूसरा सबसे तेज जेट है. इसे अमेरिका के खिलाफ लॉन्च किसी मिसाइल को रोकने के लिए बनाया गया था. 1966 में लॉन्च किया गया यह विमान Mach 3.3 (4074.84 Km/H) की टॉप स्पीड से उड़ान भर सकता है.

NASA X-43

5/5
NASA X-43

दुनिया का सबसे तेज जेट असल में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, NASA का एक एक्सपेरिमेंटल प्लेन है. X-43 अपने स्क्रैमजेट डिजाइन की वजह से Mach 9.6 या 11,854 Km/h की आश्‍चर्यजनक रफ्तार से उड़ान भर पाने में सफल रहा था. NASA ने ऐसे तीन जेट बनाए थे. एक 2001 में टेस्टिंग के दौरान नष्‍ट हो गया था, बाकी दो ने 10 सेकंड तक सफलतापूर्वक उड़ान भरी और फिर 10 मिनट तक ग्लाइड करते हुए समुद्र में क्रैश हो गए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़