Zee News Hindi के सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (29 अक्टूबर 2024) लाइव: हैप्पी दिवाली! देश-दुनिया में आज दीपोत्सव की धूम रहेगी. राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल की तरह इस साल भी दिवाली भारतीय सैनिकों के साथ मनाने की उम्मीद है. हालांकि, पीएम इस बार कहां दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, अभी उस लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. मोदी पीएम बनने के बाद हर साल सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाते आए हैं.
आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देश इस दिन को 'एकता दिवस' के रूप में मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर जाकर पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने यहां आयोजित 'एकता दिवस परेड' में हिस्सा लिया और एकता की शपथ दिलाई.
गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश की इकलौती महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.