Aaj Ki Taza Khabar LIVE: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि, फिर PM मोदी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
Advertisement
trendingNow12495369

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि, फिर PM मोदी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Zee News Hindi के सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि, फिर PM मोदी  ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
LIVE Blog

आज की ताजा खबर (29 अक्टूबर 2024) लाइव: हैप्पी दिवाली! देश-दुनिया में आज दीपोत्सव की धूम रहेगी. राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल की तरह इस साल भी दिवाली भारतीय सैनिकों के साथ मनाने की उम्मीद है. हालांकि, पीएम इस बार कहां दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, अभी उस लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. मोदी पीएम बनने के बाद हर साल सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाते आए हैं.

आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देश इस दिन को 'एकता दिवस' के रूप में मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर जाकर पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने यहां आयोजित 'एकता दिवस परेड' में हिस्सा लिया और एकता की शपथ दिलाई.

गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश की इकलौती महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्‍यतिथि भी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.

Breaking News in Hindi Live Updates

31 October 2024
08:25 AM

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

07:49 AM

सरदार पटेल जयंती: PM मोदी ने दिलाई एकता की शपथ

केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने यहां राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया.

07:42 AM

PM मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ देर में 'एकता दिवस' परेड की शुरुआत होगी.

07:17 AM

Happy Diwali 2024: PM मोदी ने दी दिवाली की बधाई

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने X पर लिखा, 'देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.'

06:56 AM

इजरायल- फिलिस्तीन विवाद: भारत ने UN में किया 'टू स्टेट' वाले हल का समर्थन

मध्य पूर्व की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहस में भारत का वक्तव्य देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा, '...भारत फिलिस्तीनी लोगों को और अधिक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है...हमने इस वर्ष 22 अक्टूबर को UNRWA को दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भी भेजी है. 7 अक्टूबर को इजराइल में आतंकी हमला भयानक था. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं...मैं सभी बंधकों की तत्काल रिहाई और युद्ध विराम के लिए भारत के आह्वान को दोहराता हूं...हम 'टू स्टेट सॉल्यूशन' का समर्थन करते हैं जिसमें पारस्परिक रूप से सहमत सीमाओं के भीतर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन की स्थापना शामिल है...'

06:39 AM

Happy Diwali 2024: भारतीय सेना की ओर से आप सभी को 'हैप्पी दिवाली'

जम्मू और कश्मीर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पटाखे फोड़े और मिट्टी के दीये जलाए. यहां पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए गाना गाया. आप भी देखिए वीडियो.

06:33 AM

महाराष्ट्र: पालघर की एक फैक्टरी में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे

महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में बुधवार देर रात एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news