LIVE: काशी पहुंचें PM मोदी, जनता को देंगे 6,611 करोड़ की योजनाओं की सौगात
Advertisement
trendingNow12480350

LIVE: काशी पहुंचें PM मोदी, जनता को देंगे 6,611 करोड़ की योजनाओं की सौगात

Breaking News Live Updates 20 October: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

LIVE: काशी पहुंचें PM मोदी, जनता को देंगे 6,611 करोड़ की योजनाओं की सौगात
LIVE Blog
20 October 2024
13:55 PM

Delhui Blast latest update: दिल्ली धमाके की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने एलस्प्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द मामले को स्पेशल सेल को आधिकारिक तौर पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में ये क्रूड बम लग रहा है यानी कच्चा बम। पर रोहिणी प्रशांत विहार के इतने पॉश इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर प्लांट करना जहां से रिंग रोड बेहद नजदीक है पहले से रेकी करके प्लांट करके क्या रिंग रोड का इस्तेमाल फरार होने के लिए किया क्योकि बगल में रिंग रोड है जिससे दिल्ली से निकला जा सकता है।

13:35 PM

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगे स्वागत. एयरपोर्ट से रिंग रोड पर स्थित आर जे शंकर नेत्रालय पहुचेंगे मोदी।शंकर नेत्रालय का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी.

13:00 PM

PM Narendra Modi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

प्रधानमंत्री मोदी आज पांच घंटे के काशी दौरे पर आए हैं. वो काशी से ही देशवासियों को 6,612 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वो स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे. वह आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से लोगों को संबोधित करेंगे. 

12:30 PM

Varanasi News: पीएम मोदी से पहले पहुंचे सीएम योगी

वाराणसी: पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे सीएम योगी
 

11:40 AM

UP News: यूपी ब्रेकिंग न्यूज़

पीस कमेटी के सदस्यों से SSP अभिषेक सिंह ने कहा:* आपने कल अच्छा काम किया है लेकिन आप लोग आरोपियों का बचाव ना करें, जब महज 20 मिनट में आरोपी गिरफ्तार हुआ तो आखिर क्यों नारेबाजी और पत्थरबाजी की गई? इन लोगों के खिलाफ पुलिस ऐक्शन होगा. जिले में आचार संहिता लगी है, हम सख्ती से निपटेंगे.

11:20 AM

Delhi school blast update: दिल्ली में धमाका

दिल्ली में स्कूल के पास हुए धमाके के बाद पुलिस के स्पेशल सीपी आर पी उपाध्याय और एडिश्नल कमिश्नर प्रमोद कुशवाह भी ब्लास्ट की साइट पर पहुंचे.

11:00 AM

Delhi Blast update: करवाचौथ पर दिल्ली में बम धमाका

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली धमाका मामलादिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में Crude बम जैसा धमाका लग रहा है...अभी तक की जांच के मुताबिक..जहां धमाका हुआ है उस पूरे इलाके को सील किया हुआ हैFSL के तीन लोगों की टीम जांच कर रही हैदो साइंटिफिक अधिकारी एक जूनियर FSLअधिकारी जांच कर रहे हैंन्यूज़ फ्लैश दिल्ली पुलिस ने स्कूल के आस-पास और स्कूल के तमाम रास्तों पर लगे CCTV फुटेज की DVR को कब्जे में लिया हैसीसीटीवी की जांच से क्लियर हो पायेगा... मौका ए वारदात के आस-पास कौन कौन शख्स आया.

10:31 AM

Bihar Bypoll : भाजपा ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को बिहार के रामगढ़ सीट से और विशाल प्रशांत को तरारी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया. सिंह ने 2015 में इसी सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद 2020 के चुनाव में वह राजद के सुधाकर सिंह से हार गए थे. बक्सर से सुधाकर के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. प्रशांत कुछ महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें तरारी से नये चेहरे के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता सुनील कुमार पांडे कई बार कर चुके हैं. भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद के आरा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण तरारी में उपचुनाव हो रहा है.

10:10 AM

Sarendra Jain Video: सत्येंद्र जैन दिल्ली तिहाड़ 

AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, 'तिहाड़ जेल में मालिश करवाने का आरोप झूठा था. वह पैर में 'बहुत तेज' दर्द होने के कारण फिजियोथेरेपी करवा रहे थे. नवंबर 2022 में तिहाड़ जेल का CCTV फुटेज सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें जैन कथित तौर ‘मालिश’ करवा रहे थे. जैन तब कारागार विभाग के मंत्री थे. जैन ने कहा- 'वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. पैर में दर्द था. स्थिति को देख सारी व्यवस्था की थी. कोई पूरे कपड़े पहनकर मालिश करवाता है'?

10:08 AM

Jaipur RSS Attack, जयपुर जेडीए न्यूज़

जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. हमलावर के घर पर बुलडोजर चलेगा. आरोपी का अवैध कब्जे हटाएगा JDA. शरद पूर्णिमा पर जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला हुआ. हमले का आरोप नसीब चौधरी पर लगा. जिन्होंने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया. इस घटना में 10 कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है, और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.

 

09:30 AM

Baba Siddikque news: बाबा सिद्दीकी हत्या मामला

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि इस मामले में हाल में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों ने हत्या के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे, भुगतान को लेकर असहमति और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता के रसूख को देखते हुए उन्होंने हत्या को अंजाम देने से बाद में मना कर दिया. सिद्दीकी की हत्या मामले में शूटरों को हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब नौ हो गई है, जबकि तीन लोग फरार हैं.

09:00 AM

Delhi Firing : दिल्ली फायरिंग 

दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार शाम को पैसों के विवाद को लेकर दो समूहों के बीच करीब 17 राउंड फायरिंग हुई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना में 22 वर्षीय महिला घायल हो गई जिसकी पहचान इफरा के तौर पर हुयी है. पुलिस के मुताबिक जींस बनाने वाले दो समूहों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर शाम करीब साढ़े चार बजे झगड़ा हुआ। दोनों तरफ से करीब 17 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस ने बताया कि इफरा घटनास्थल के पास ही खड़ी थी और उसे सीने में गोली लग गयी. उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल समूह के किसी भी सदस्य को गोली नहीं लगी. दोनों समूहों की पहचान हो गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

08:20 AM

Delhi Blast : दिल्ली में धमाके की जांच जारी

दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए है धमाके की आवाज से आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली धमाका मामले में दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में Crude बम जैसा धमाका लग रहा है. अभी तक की जांच के मुताबिक, जहां धमाका हुआ है उस पूरे इलाके को सील किया हुआ है. FSL की 3 सदस्यीय टीम जांच कर रही है. इस दल में दो साइंटिफिक अधिकारी और एक जूनियर FSL अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने स्कूल के आस-पास और स्कूल के तमाम रास्तों पर लगे CCTV फुटेज की DVR को कब्जे में लिया है. सीसीटीवी की जांच से क्लियर हो पायेगा कि मौका ए वारदात के आस-पास कौन कौन शख्स आया था. 

08:00 AM

Delhi School blast: स्कूल के पास धमाका

दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में आज सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है.  ब्लास्ट कॉल के बाद थाना प्रभारी/पीवी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे. जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ दुर्गंध आ रही थी. आस पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए. इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है. मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है. अपराध स्थल की घेराबंदी कर दी गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. विस्फोट के कारणों पर गौर किया जा रहा है. 

07:00 AM

मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग… फेसबुक पर टिप्पणी से तनाव

आपत्तिजनक टिप्पणी अखिल त्यागी नामक युवक द्वारा की गई. आक्रोशित मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरा. पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की. बेकाबू हुई भीड़ मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस ने आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार किया. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के बुढ़ाना क़स्बे का मामला. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news