Breaking News Latest Update of 3 September: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
Trending Photos
Breaking News Live Update: इसरो (ISRO) ने मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) पर बड़ी जानकारी दी है. इसरो ने बताया है कि रोवर प्रज्ञान के रिसर्च का काम पूरा हो गया है. अब वो स्लीप मोड में है. इसरो के मुताबिक, APXS और LIBS पेलोड को भी स्विच ऑफ किया गया है. फिलहाल, बैटरी पूरी तरह चार्ज है. चंद्रमा पर 22 सितंबर को सुबह होगी और रोवर प्रज्ञान (Rover Pragyan) प्रकाश प्राप्त करने के लिए तैयार हैं. रिसीवर चालू रखा गया है. उसने असाइनमेंट के दूसरे सेट के लिए रोवर के सफलतापूर्वक जागने की उम्मीद जाहिर की. अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह हमेशा भारत के लूनर एंबेसडर के रूप में वहीं रहेगा. दूसरी बड़ी खबर है कि तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया है. उसकी तुलना डेंगू-मलेरिया से कर दी है. इसके अलावा एक देश एक चुनाव की समिति के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. कमेटी के सदस्यों का ऐलान किया गया है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.