Daily News Brief: जंग में आ गया सबसे बड़ा क्लाइमैक्स, रूस ने पहली बार यूक्रेन पर दाग दी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
Advertisement
trendingNow12523606

Daily News Brief: जंग में आ गया सबसे बड़ा क्लाइमैक्स, रूस ने पहली बार यूक्रेन पर दाग दी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल

Daily News Brief: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly elections) के लिए अपनी पहली सूची (AAP First List) जारी कर दी है. देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

Daily News Brief: जंग में आ गया सबसे बड़ा क्लाइमैक्स, रूस ने पहली बार यूक्रेन पर दाग दी इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
LIVE Blog

Gautam Adani Arrest News Brief: ​अडानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी को एक बार फ‍िर से बड़ा झटका लगा है. न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को सोलर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अरबों डॉलर की र‍िश्‍वत देने और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में दोषी ठहराया है. ज‍िन लोगों पर र‍िश्‍वत देने और धोखाधड़ी का आरोप लगा है उनमें ग्रुप से जुड़े सात अन्‍य लोग भी शाम‍िल हैं. आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर द‍िया है. रॉयटर्स की खबर के अनुसार यह र‍िश्‍वत सोलर एनर्जी कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को दी गई थी.

21 November 2024
22:58 PM

मणिपुर: अफ्सपा को फिर से लागू करने, महिलाओं और बच्चों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) को फिर से लागू करने और हाल ही में जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं एवं तीन बच्चों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने इम्फाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन व रैलियां कीं. मीरा पैबिस जैसे मेइती समुदाय के कई संगठनों ने राज्य के छह पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अफ्सपा फिर से लागू करने के खिलाफ धरना दिया और जिरीबाम में छह लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार कुकी-जो-हमार समूह के सदस्यों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की. केंद्र ने 14 नवंबर को जिरीबाम सहित मणिपुर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में अफ्सपा फिर से लागू कर दिया. वर्तमान में 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरा राज्य अफ्सपा के अधीन है.

21:42 PM

हर्षवर्धन अग्रवाल ने फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाला

इमामी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2024-25 के लिए फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. राष्ट्रीय राजधानी में उद्योग मंडल के 97वें वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने अनीश शाह से पदभार संभाला. फिक्की ने बयान में कहा कि आरपीजी समूह के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका को फिक्की का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है. ‘द सनमार समूह’ के चेयरमैन विजय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में फिक्की नेतृत्व में शामिल हुए हैं. हर्षवर्धन अग्रवाल 3.1 अरब डॉलर के विविध कारोबारी समूह इमामी के दूसरी पीढ़ी के अगुवा हैं.

20:36 PM

महाराष्ट्र बिटकॉइन फ्रॉड मामले में सीबीआई की जांच तेज, गौरव मेहता से कई घंटे पूछताछ

महाराष्ट्र के चर्चित बिटकॉइन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने आज कारोबारी गौरव मेहता से कई घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में कल ही सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. सूत्रों के मुताबिक, गौरव मेहता से कल भी पूछताछ की जाएगी. सीबीआई इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है.

19:27 PM

साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

साधुओं को नपुंसक बनाए जाने से जुड़े डेरा सच्चा सौदा के विवादित मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा मुखी को केस डायरी और गवाहों के बयानों की कॉपी देने के आदेश को सीबीआई ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस मामले में 2015 में ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे. तब से यह मामला पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. 16 फरवरी 2019 को सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी को केस डायरी और गवाहों के बयान की कॉपी सौंपने का आदेश दिया था. इस फैसले को सीबीआई ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने 2019 में इस मामले के ट्रायल पर रोक लगा दी थी. आज हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. ट्रायल रुके होने के कारण यह मामला अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सका है.

18:52 PM

गौतम अदाणी को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ की जाए: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यहां अदाणी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि गौतम अदाणी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी तथा अदाणी ‘एक’ हैं और इसीलिए दोनों ‘सेफ’ हैं. राहुल गांधी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष के रूप में वह और पूरा विपक्ष अदाणी से जुड़े मामले को उठाएगा.

17:44 PM

दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर क्या बोले पर्यावरण मंत्री

दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर नए पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "हम सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसमें शामिल सभी मंत्रालय आपस में समन्वय कर रहे हैं. पिछले दो महीनों से नियमित रूप से निगरानी के लिए बैठकें की जा रही हैं. साथ ही, हम जीआरएपी (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू कर रहे हैं."

16:17 PM

ट्रंप की प्रवासियों को बाहर करने की योजना के लिए टेक्सास ने 1400 एकड़ जमीन की पेशकश की

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवासियों को देश से बाहर करने की योजना के समर्थन में टेक्सास ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा के समीप राज्य सरकार के स्वामित्व वाली 1400 एकड़ खेती की जमीन को इस्तेमाल के लिए देने की पेशकश की है. ‘टेक्सास लैंड कमिश्नर’ डॉन बकिंघम ने मंगलवार को ट्रंप को लिखे एक पत्र में होमलैंड सुरक्षा विभाग और आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सहित संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग में मदद करने की बात कही. उन्होंने स्टैर काउंटी में स्थित संपत्ति को ‘हिंसक अपराधियों’ को हिरासत और देश से निकालने से पहले यहां रखने के लिए इसके एक स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की.

15:42 PM

रूस ने युद्ध में पहली बार हमले के लिए अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल का इस्तेमाल किया

यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर युद्ध में पहली बार अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल (आईसीबीएम) का इस्तेमाल किया. यह स्पष्ट नहीं है कि किस प्रकार की मिसाइल दागी गई, लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने बृहस्पतिवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है.

14:26 PM

Mahakumbh Mela News: प्रयागराज महाकुंभ LIVE

प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में तीन अखाड़ों ने किया भूमि पूजन, बड़ा उदासीन, नया उदासीन अखाड़े ने किया भूमि पूजन, विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ तीनों अखाड़ों का भूमि पूजन, मेला प्राधिकरण के अधिकारी भी तीनों अखाड़ों के भूमि पूजन में हुए शामिल, भूमि पूजन के साथ ही अब शिविर निर्माण कार्य में आएगी तेजी.

14:00 PM

Delhi Liqor Case: दिल्ली शराब घोटाला

आबकारी नीति से जुड़ा करप्शन का मामला। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता दुर्गेश पाठक,BRS नेता के कविता, विजय नायर समेत अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

13:35 PM

Sambit Patra Live: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर हमला

संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि मोदी जी की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है, लेकिन झूठ बोलकर राहुल जी आज से आप अपनी ग्रेविटी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं 100 ऐसे उदाहरण दिखा सकता हूं जिसमें अपनी इस तरीके की बयान दिए हैं. मौत के सौदागर से मोदी जी की क्रेडिबिलिटी खत्म न हुई ना ही आपके चौकीदार चोर है जैसे झूठे नारों का कोई असर हुआ.'

13:30 PM

sambit patra on Rahul Gandhi: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी के अडाणी और पीएम मोदी के गठजोड़ के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा, 'आज सुबह 4:00 बजे से इन लोगों का प्रयास है की इंडिया की क्रेडिबिलिटी को नीचे गिरने का उसके साथ ही साथ से शेयर मार्केट को भी गिरा दिया जाए. 2.5 करोड़ लोग को आज बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा. राहुल जी अपने कहा कि अडानी के पीछे मोदी है क्या कारण है की कांग्रेस की सरकार के समय भूपेश बघेल की सरकार के समय 25000 करोड़ का निवेश कैसे हुआ. अशोक गहलोत के समय 65000 करोड़ का निवेश अदानी ने किया. कर्नाटक में एक लाख करोड़ का निवेश करने का वादा किया था. आंध्र प्रदेश में 60000 करोड़ का निवेश है.'

12:48 PM

Rahul Gandhi Press Confrence : राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

 

12:35 PM

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीसी करके पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, 'दुनिया जानती है कि अडानी जी, मोदी जी को फुल सपोर्ट करते हैं. इसके बावजूद हम अडाणी जी की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. युवा छोटा सा गलत काम करता है, तो जेल चला जाता है, वो लोग करोड़ों का खेल कर देते हैं. इन चंद लोगों ने हिंदुस्तान को हाईजैक कर लिया है.'

 

12:30 PM

Bulandshahr encounter:बुलंदशहर- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ 

UP में अपराधियों की शामत और दबंगई करने वाले गुंडों की मानो मौत आ गई है. पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. इस बीच ग्रेटर नोएडा के बिसरख और कानपुर के रूरा थाना क्षेत्र के अलावा खुर्जा के पास हुए एनकाउंटर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है.
बदमाश पर 20 लाख की लूट का आरोप था. पुलिस ने 20 लाख रुपये किए बरामद. स्कूटी और तमंचा भी बरामद किया गया है. 
खुर्जा नगर थाना क्षेत्र की घटना 

12:26 PM

KANPUR ENCOUNTER : कानपुर देहात में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़

रूरा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद मार्ग पर हुईं मुठभेड़. 25 हजार का इनामी बदमाश घायल. लूट की घटना को दिया था अंजाम. घायल बदमाश पर कई मामले दर्ज. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश ने भागने का किया था प्रयास. अकबरपुर की सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि जब पुलिस ने किया पीछा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर शुरू कर दी फायरिंग. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली. पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश ललिया को इलाज़ के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. बीते दिनों शराब ठेके पर हुईं लूट की वारदात में वंचित था बदमाश ललिया. ललिया पर पहले से ही आधा दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्ज़. 

12:26 PM

Bisarakh Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख में मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida NEWS) में पुलिस की गोली से एक बादमाश घायल. आरोपी पर चेन स्नैचिंग जैसे 24 मामले दर्ज. चेकिंग के दौरान भाग रहा था बदमाश. सेंट्रल नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. आरोपी रिजवान उर्फ शाहरुख शातिर किस्म लुटेरा है, जिसपर दिल्ली एनसीआर में चेन स्नेचिंग और लूटपाट , डकैती, हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली में दर्ज है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शाक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला की तरफ से आ रहे संदिग्ध एक मोटरसाइकिल FZ-5 पर सवार एक व्यक्ति आता दिखा, उसे रूकने का इशारा किया गया. लेकिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रूका और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से हिण्डन पुस्ता की तरफ भागने लगा. जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर पीछा किया गया. तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई. जिसके बाद उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

12:22 PM

UP Encounter : यूपी पुलिस का एक्शन

अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. बीती रात 3 शहरों में मुठभेड़ के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. सभी 3 जगहों पर मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को पुलिस की गोली लगी. जिससे वो घायल हो गए हैं. इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है.

 

12:09 PM

बाबा बागेश्वर का बहुत बड़ा बयान

बाबा बागेश्वर ने कहा है कि जो राष्ट्रगीत गाएगा वो ही देशभक्त कहलाएगा. बाबा बागेश्वर ने कहा है कि मस्जिदों में वंदे मातरम होना चाहिए. 

12:04 PM

बागेश्वर बाबा की हिंदू जगाओ यात्रा शुरू

हिंदू जोड़ो यात्रा पर निकले बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
देश का बंटा हुआ हिंदू अब एक हो गया है
सनातन को बचाने के लिए साथ आने की ज़रूरत
हिंदुओं का जाति में बंटने की ज़रूरत नहीं-बागेश्वर

 

11:40 AM

BJP Protest agasint Arvind Kejriwal: दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ BJP ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. उनके पूर्ववर्ती बंगले की सुविधाओं को लेकर बीजेपी नेताओं ने उनसे कई सवालों के जवाब मांगे हैं. 11 अशोक रोड से मार्च निकाला जा रहा है. बीजेपी ने पूछा- बंगले के लिए इतना पैसा कहां से आया. बीजेपी का मार्च फिरोजशाह रोड तक जा रहा है.

11:30 AM

केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का 'हल्लाबोल'

10:44 AM

Delhi Assembly elctions news: दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. आज 'आप' पार्टी की अहम PAC की बैठक है. इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करके उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

10:00 AM

Baba Bagheshwar news: हिंदू जगाओ यात्रा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज से बाबा बागेश्वर की 9 दिनों की हिंदू जगाओ यात्रा शुरू हो रही है. इसका मकसद सनातनी हिंदुओं में जाति भेदभाव, छुआछूत का फर्क मिटाना है. इस यात्रा में देशभर के नामचीन संतों के जुटने की उम्मीद है.

09:35 AM

Guyana President Honored PM Modi 'Order of Excellence': पीएम मोदी को सम्मान

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है. जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. इससे पहले डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया था।

08:50 AM

India Response on Canada : पीएम मोदी को थी निज्जर हत्या की साजिश की जानकारी, कनाडाई मीडिया के दावे को भारत ने बताया हास्यास्पद बयान

भारत और कनाडा के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण चल रहे है. लगातार भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वाली कनाडा सरकार और वहां की मीडिया अब भी बाज नहीं आ रही है. जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई मीडिया ने भारत सरकार के खिलाफ नई साजिश रची है. भारत सरकार ने बुधवार (20 नवंबर) को एक कनाडाई अखबार में छपी रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में जानते थे.

08:40 AM

राजनाथ डोंग मुलाकात - सैनिकों की वापसी पर हुई चर्चा-शांति बनाए रखने पर दिया जोर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष से हाल ही में डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू करने की प्रक्रिया की समीक्षा की. इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों ने वार्ता के जरिए सीमा विवाद के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए हैं. रक्षा मंत्री ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने के लिए निरंतर संवाद और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. चीनी रक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता में दोनों पक्षों ने भविष्य में विश्वास बहाली के लिए एक रोडमैप तैयार करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की. राजनाथ सिंह ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि यह दोनों देशों के आपसी संबंधों में सुधार के लिए अनिवार्य है.

08:30 AM

Rajnath Singh News: चीनी समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की. ये चर्चा लाओस के विएंतियाने में 11वें आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग-प्लस (ADMM-Plus) के दौरान हुई. यह बैठक दोनों देशों के बीच हाल ही में लद्दाख क्षेत्र में सैन्य वापसी और तनाव कम करने के लिए हुए समझौतों के बाद पहली बार हुई है. इस बैठक में सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news