#WATCH | Uttar Pradesh: Posters of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav with words "Ganga-Jamuni Tehzeeb ko na hi batne denge, na hi samaaj ki ekta ko katne denge' put up outside the party office in Lucknow. pic.twitter.com/HSTzJAccJG
बीजेपी नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर बहाल करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस और एनसी राज्य में शांति स्थापित नहीं होने देना चाहती है.
10:20 AM
Jammu Kashmir Vidhan Sabha LIVE: MLA खुर्शीद अहमद के बैनर पर बवाल
ज़ी न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएलए खुर्शीद अहमद एक बैनर लहरा रहे थे. जिसकी वजह से बवाल इतना बढ़ गया.
10:15 AM
Ravindra Raina Live: हंगामे पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही है. रैना ने ये भी कहा कि 370 से विधानसभा का कोई लेना देना नहीं है. ये लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं. साजिश की तो ईंट से ईंट बजा देंगे.'
10:10 AM
BJP onn Vidhan Sabha Bawal: बीजेपी नेताओं का रिएक्शन
निर्मल सिंह, रविंद्र रैना और कविंद्र गुप्ता समेत कई नेताओं ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है.
10:06 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हालात इतने बिगड़ गए कि मार्शल बुलाने पड़े, सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
10:05 AM
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मार्शल बुलाए गए
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एमएलए खुर्शीद अहमद के बैनर दिखाने पर हंगामा शुरू हुआ. फिर बात बिगड़ती चली गई.
10:00 AM
Jammu Kashmir Vidhan Sabha news: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. कल जय श्री राम के नारे लगे थे. आज भी सदन में बवाल हुआ. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में भिड़ गए. 370 के मुद्दे पर विधायकों के बीच हाथापाई हुई.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.