MP Chunav: राजधानी भोपाल से सटी एक विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन होल्ड हो गया है. बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व सीएम के भतीजे हैं.
Trending Photos
MP Chunav: मध्य प्रदेश बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री का नामांकन होल्ड हो गया है, जिससे बीजेपी राजधानी से सटी सीट पर मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. खास बात यह है कि बीजेपी प्रत्याशी के साथ-साथ उनके बेटे के नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है. हालांकि निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कल सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से राय के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. लेकिन इस सीट पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
सुरेंद्र पटवा का नामांकन होल्ड
दरअसल, रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म होल्ड कर दिया गया है. वहीं उनके बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। सुरेंद्र पटवा के दो अलग-अलग शपथ पत्रों में दी गई जानकारी में भिन्नता के चलते फॉर्म होल्ड किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कल सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से राय के बाद उनके नामांकन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ के लिए इस गांव के लोगों ने छोड़ दिए जूते-चप्पल, रोचक हैं इसके पीछे की वजह
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाई थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल समेत गणेश मालवीय सहित तीन लोगों ने आपत्ति लगाई थी. जिसमें शपथ पत्र में जानकारियां छुपाने की बात कही गई है. जिसके चलते रिटर्निंग आफिसर ने सुरेंद्र पटवा का नामांकन अभी होल्ड पर रखा है. जिसकी समीक्षा कल 11 बजे की जाएगी. जबकि सुरेंद्र पटवा के पुत्र तन्मय पटवा का नामांकन निरस्त हो गया है. बता दें कि भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्रों की जांच के उपरांत चार नामांकन निरस्त किए गए हैं. निरस्त नामांकन पत्रों में तन्मय पटवा, गणेश मालवीय, सीमा शर्मा और विनोद राज शामिल है.
चौथी बार चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र पटवा
बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा चौथी बार भोजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं, सुंदरलाल पटवा भी इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. ऐसे में सुरेंद्र पटला को उनका सियासी वारिस भी माना जाता है. सुरेंद्र पटवा 2008, 2013 और 2018 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन इस बार वह नामांकन की वजह से परेशानियों में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चंबल में BJP और BSP प्रत्याशी पर दर्ज हुई FIR, बिना अनुमति के किया यह काम