MP आएंगी जापान की बड़ी कम्पनियां, विदेश दौर से CM मोहन यादव ने दी बड़ी जनकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2626660

MP आएंगी जापान की बड़ी कम्पनियां, विदेश दौर से CM मोहन यादव ने दी बड़ी जनकारी

MP News: मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यावद ने शनिवार को बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की बड़ी कम्पनियां म.प्र. में व्यापार करने को तैयार हुई हैं.

MP आएंगी जापान की बड़ी कम्पनियां, विदेश दौर से CM मोहन यादव ने दी बड़ी जनकारी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यावद ने शनिवार को बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की बड़ी कम्पनियां म.प्र. में व्यापार करने को तैयार हुई हैं.  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मुझे खुशी है कि जापान की बड़ी कम्पनियां मध्यप्रदेश में आकर अपने व्यवसाय और व्यापार को बढ़ाने के लिये तैयार हैं.

सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां से उत्पादों को न केवल भारत में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक भी आसानी से पहुंचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पैनासोनिक और ब्रिजस्टोन जैसी कम्पनियों सहित जापानी निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिये सहमति जताई है.

व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी चार दिवसीय जापान यात्रा के दौरान व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान में कई बौद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि “हमारे यहां धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की परंपरा है. जापान यात्रा के दौरान हमने जिन प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात कि सभी ने सकरात्मक रूख अपनाते हुए मध्यप्रदेश में निवेश करने की बात कही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान की बुलेट ट्रेन में सफर किया और इसकी उन्नत तकनीक की सराहना की. 

सीएम ने जापान की मेहमाननवाजी को सराहा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापानी लोगों की मेहमाननवाजी की भी सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान यात्रा के चौथे दिन क्योटो स्थित विश्व प्रसिद्ध किंकाकूजी (स्वर्ण मंदिर) का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के चौथे दिन क्योटो में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्योटो स्थित निजो-जो कैसल का अवलोकन किया, जो जापान की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर और स्थापत्य कला का प्रतीक है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news