IT Raid In Bhopal: भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक राजेश शर्मा के ऑफिस और घर पर IT की रेड पड़ी है. शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी बताया जा रहा है. भोपाल के सूरजपुर मेंडोरा और भी कुछ जगहों पर आईटी ने छापा मारा है.
Trending Photos
IT Raid In Bhopal: भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक राजेश शर्मा के ऑफिस और घर पर IT की रेड पड़ी है. शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी बताया जा रहा है. भोपाल के सूरजपुर मेंडोरा और भी कुछ जगहों पर आईटी ने छापा मारा है. शर्मा शहर का बड़ा बिल्डर है, जिसके यहां आईटी की छापामार कार्रवाई जारी है. बता दें इससे पहले भी रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह बैंस के करीबी लोगों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी.
अपडेट
भोपाल के अरेरा कालोनी E7 में भी IT की छापामार कार्यवाही चल रही है. प्रियांश गुलियानी के यहां छापा पड़ा है. भोपाल में कई जगहों पर आईटी की टीम छापामार कार्यवाही कर रही है. वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियां और टैक्स चोरी की आशंका को लेकर ये छापे डाले गए हैं.
अपडेट
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर आईटी की रेड की गई है. सूरज नगर में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. सेंट्रल पार्क से जुड़े एसोसिएट्स पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर इनकम टैक्स ने कार्यवाही की है. कारोबारी राजेश शर्मा ,विश्वनाथ साहू,रूपम शिवानी, प्रियांश गुलियानी समेत एसोसिएट पर कार्यवाही हुई है. इनकम टैक्स की टीम प्रोजेक्ट से जुड़े कागजात खंगाल रही
अपडेट जारी है.....