MP Cabinet baithak: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय हो सकते हैं, जिनमें से लाडली बहना योजना की अलगी किस्त भी शामिल है. आज बहनों को खुशखरी मिल सकती है.
Trending Photos
CM Mohan Yadav Cabinet Meeting big Decision: विदेश दौरे से लौटने के बाद मोहन यादव की आज पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. आज इस बैठक में निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा होगी. साथ ही इस महीने की लाडली बहना योजना की किस्त पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा दिसंबर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र हैं, उस पर भी मंत्रियों से चर्चा होगी. मोहन यादव की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक में कई निर्णय की संभावना जताई जा रही है. बैठक वल्लभ भवन में "वंदे मातरम" के साथ शुरू हुई.
Update:
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ गए प्रतिनिधिमंडल को 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा दुनिया में मंदी के माहौल के बीच मध्य प्रदेश में इस तरह का निवेश अच्छा संदेश है. जर्मनी और ब्रिटेन दोनों ने ही मध्य प्रदेश की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट में भागीदार बनने के लिए सहमति दी है. एमपी सरकार साल 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाएगी. पॉइंट्स में देखिए क्या क्या हुआ कैबिनेट मीटिंग में
1. विज्ञान, टेक्नोलॉजी ग्रामोद्योग, नवकरणीय ऊर्जा, माइनिंग, उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हुए भाग साल भर गतिविधि आयोजित करेंगे. साथ ही और निवेश को आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे.
2. सात दिसंबर को नर्मदा पुरम में रीजनल इन्वेस्टर समिट आयोजित होगा. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को इसे लेकर निर्देश दिए हैं. सोयाबीन और धान के उपार्जन की समीक्षा सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में करेंगे.
3. 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन किया जा रहा है. अभी तक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है. प्रतिदिन 20 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की आवक हो रही है.
4. प्रदेश में धूमधाम से मनेगी गीता जयंती. 8 से 11 दिसंबर को उज्जैन में समारोह होगा. 11 दिसंबर को भोपाल समेत सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम.
5. 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समारोह होगा. इस बार भव्य स्वरूप में आयोजित होगा तानसेन समारोह.
6. किसान, महिला, युवा, गरीब कल्याण के लिए जनकल्याण पर्व मनाएगी एमपी सरकार. प्रधानमंत्री मोदी ने इन चारों को बताया था अपनी जाति. सभी जिलों में 11 से 26 दिसंबर तक बनेगा जन कल्याण पर्व.
7. रातापानी को टाइगर रिजर्व बनाने के बाद बफर जोन की कार्य योजना एक महीने में तैयार की जाएगी. माधव नेशनल पार्क को NTCA की अनुमति मिलने के बाद अब राज्य सरकार कार्य योजना बनाएगी. ग्रामीणों को असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए हैं
8. डबल इंजन की सरकार के एमपी को फायदे मिल रहे हैं. भारत सरकार ने एमपी में 41 हजार मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी है. इसमें 25 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने की संभावना है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
9. पार्वती काली सिंह चंबल नदी जोड़ो प्रोजेक्ट में प्रदेश के 11 जिले को सिंचाई सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट को दी प्रशासनिक स्वीकृति.
10. नई शराब नीति बनाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति को मिली मंजूरी. पिछले साल बनाई गई उप समिति में जगदीश देवड़ा राव उदय प्रताप और निर्मला भूरिया के साथ गोविंद राजपूत को भी शामिल किया गया.
11. उज्जैन सिंहस्थ की तैयारी के मद्देनजर 20 किलोमीटर लंबे बाईपास को टू लेन से फोरलेन करने के लिए 701 करोड रुपए की मंजूरी मिली. उज्जैन इंदौर मार्ग के समानांतर एक और सड़क को भी मंजूरी मिली. उज्जैन इंदौर के बीच देपालपुर-इंगोरिया टू लेन रोड को मंजूरी मिली.
12. पीएम मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए देश में 500 गीगाबाइट ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन करने का वादा किया था. मध्य प्रदेश इसमें लीड कर रहा है. ग्रीन एनर्जी बनाने वाले उपकरण के लिए एमपी सरकार सब्सिडी देगी. नर्मदापुरम जिले में ग्रीन एनर्जी उपकरण निर्माण मेगापार्क बनाया जाएगा. 884 एकड़ जमीन सुरक्षित की गई. हजारों करोड़ के निवेश की संभावना है.