MP News: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी है. प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
Trending Photos
CM Mohan Yadav Transferred 1250 Rupees Ladli Behna Yojana 16th Installment: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी है. सागर जिले के बीना दौरे के दौरान CM ने सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए.
लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी
सागर जिले के बीना दौरे के दौरान CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी की. उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में कुल 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. इसके बाद महिलाओं के अकाउंट में 1250 रुपए पहुंचे. बता दें पिछले महीने अगस्त में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंचे थे. दरअसल, इसमें से 1250 रुपए लाडली बहना योजना की किस्त थी और 250 रुपए राखी त्योहार के शगुन के रूप में अलग से भेजे गए थे. इस तरह उनके अकाउंट में 1500 रुपए पहुंचे थे.
LIVE : कृषि उपज मंडी बीना, जिला सागर से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1574 करोड़ की राशि का अंतरण https://t.co/5bnRf2ayq9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 9, 2024
चेक करें अकाउंट
जानिए घर बैठे कैसे चेक करें कि लाडली बहना योजना की किस्त आपके अकाउंट में पहुंची या नहीं.
- सबसे पहले लाडली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट के मेन पेज पर जाएं और आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब दूसरे पेज खुलेगा.
- यहां पर आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें.
- अब कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरकर वेरीफाई कर लें.
- आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा.
- आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में कब-कब लाडली बहना योजना की किस्त पहुंची है.
ये भी पढ़ें- 14 से 17 सितंबर तक लगातार छुट्टी घोषित, जानें क्या है कारण?
क्या है लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पहले 1000 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया. अब हर महीने इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की ये नदी चमका देती है लोगों की किस्मत, रातोंरात बदल जाती है जिंदगी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!