Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2629508
photoDetails1mpcg

Ladli Behna Yojana: कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

Ladli Behna Yojana Kist Update: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को मोहन सरकार हर महीने 1250 रुपये भेंजती है. इस योजना के शुरू होने से अब तक 20वीं किस्त जारी हो गई है. वहीं, अब लाड़ली बहनों को 21वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में आइए जानते हैं लाड़ली बहनों के खाते में कब आएगी 21वीं किस्त, जानिए अपडेट...

21वीं किस्त का इंतजार

1/6
21वीं किस्त का इंतजार

दरअसल,  लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना की 20वीं किस्त सीएम मोहन यादव ने पिछले महीने 12 जनवरी को जारी की. वहीं, लाड़ली बहना फरवरी में मिलने वाली 21वीं किस्ता का इंतजार कर रही हैं. यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है.

 

15,000 मिलते हैं सलाना

2/6
15,000 मिलते हैं सलाना

लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने एमपी की मोहन सरकार महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर करती है. पहले इस योजना के जरिए 1,000 रुपये महीने मिलता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये महीने कर दिया गया है. अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं.

 

कब जारी होगी लाड़ली बहना की 21वीं किस्त

3/6
कब जारी होगी लाड़ली बहना की 21वीं किस्त

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों का फिर से इंतजार खत्म होने वाला है. चुकी आमतौर पर मोहन सरकार इस योजना के तहत लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख को पैसा भेंजती है. हालांकि पिछले महीने 12 जनवरी को इसकी किस्त जारी हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कि 10 से 15 फरवरी के बीच इस योजना की राशि जारी कर सकती है. हालांकि, अभी 21वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

ऐसे चेक करें स्टेटस

4/6
ऐसे चेक करें स्टेटस

लाड़ली बहना योजना की किस्त चेक करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा. कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें. ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें. अब आपके सामने 21वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा.

 

जानिए किसे मिलता है इस योजना का लाभ

5/6
जानिए किसे मिलता है इस योजना का लाभ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला या लड़की की उम्र 01 जनवरी 1963 के बाद और 01 जनवरी 2000 के पहले हुआ हो. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो. साथ ही महिला या उसके फैमिली में कोई ऐसा मेंबर ना हो, जो आयकर दाता हो. परिवार का कोई अन्य सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में सर्विस ना करता हो. महिला के फैमिली में कोई सदस्य सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि ना हो और ना ही महिला के ऊपर एक एकड़ से अधिक जमीन हो. 

 

भाजपा सरकार ने शुरू की थी योजना

6/6
भाजपा सरकार ने शुरू की थी योजना

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पूहले मई 2023 में यह योजना शुरू की थी.  जून 2023 में योजना की पहली किस्त के रुप में 1000 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में डाली गई थी. वहीं, अब यह राशि 1250 रुपए कर दिए गए हैं. लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से अब तक राज्य सरकार द्वारा 21वीं किस्त जारी होने जा रही है.