दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लिए आम बजट 2025 पेश किया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों की सीटों को बढ़ाने की भी घोषणा की है. ऐसे में एमपी में मेडिकल की दो हजार से अधिक सीटें बढ़ सकती है.
मध्य प्रदेश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है. इसी के तहत मध्य प्रदेश में अगले 3 साल में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इन 12 कॉलेज में दो हजार से अधिक सीटें रहेंगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में मध्य प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज है. जहां एमबीबीएस की 2275 और पीजी की 1262 सीटें है.
मध्य प्रदेश में खुलने वाले अगर 12 नए मेडिकल कॉलेज के समय की बात करें तो वर्ष 2025-26 में राजगढ़, बुधनी, दमोह, सिंगरौली और श्योपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है.
वहीं, वर्ष 2026-27 में मंडला, धार और छतरपुर में और उसके बाद उसके बाद उज्जैन, सीधी टीकमगढ़ जिले में कॉलेज खुलेंगे मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
इसके साथ ही 14 जिलों में सार्वजनिक, निजी भागीदारी (पीपीपी) से मेडिकल कॉलेज खोले जाने की तैयारी है. निजी भागीदारी से मेडिकल कॉलेज शुरू करने का प्रयास चल रहा है.
इससे मेडिकल की तैयारी कर रहे उन छात्रों को विशेष राहत मिलेगी, जो प्राइवेट से पढ़ाई करने का खर्चा नहीं उठा पाते हैं. क्योंकि प्राइवेट से अगर कोई स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करता है, तो करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़