CCL 2023: रायपुर में लगेगा सितारों का मेला, क्रिकेट खेलते नजर आएंगे 150 से ज्यादा फिल्मी कलाकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1563988

CCL 2023: रायपुर में लगेगा सितारों का मेला, क्रिकेट खेलते नजर आएंगे 150 से ज्यादा फिल्मी कलाकार

छत्तीसगढ़ के तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, और अगर आप खेल प्रेमी नहीं भी हैं तो भी आपके लिए खुशी की बात है.

CCL 2023: रायपुर में लगेगा सितारों का मेला, क्रिकेट खेलते नजर आएंगे 150 से ज्यादा फिल्मी कलाकार

Celebrity Cricket League 2023: छत्तीसगढ़ के तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, और अगर आप खेल प्रेमी नहीं भी हैं तो भी आपके लिए खुशी की बात है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League 2023) का आयोजन होगा और इसमें बॉलीवुड (Bollywood Celebrity) के दिग्गज कलाकार खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सोनू सूद, रितेश देशमुख, किच्चा सुदीप समेत 150 फ़िल्मी कलाकार इस लीग में शामिल होंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड (Indvsnz) के बीच पहली बार अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. इस मैच में खेलने के लिए टीम इंडिया के बड़े दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे. अब इसके बाद सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन रायपुर वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. 

सीएम बघेल को दिया न्योता
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने कल शाम सीएम हाउस में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन से मुलाकात की. उन्होंने 18 और 19 फरवरी को रायपुर में होने वाले सेलेब्रिटी क्रिकट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने को न्योता दिया है. 

एक तरफा प्यार में युवती को गोली मारने पहुंचा था प्रेमी, निशाना चूका और दोस्त की चले गई जान

150 कलाकार भाग लेंगे
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि CCL में करीब 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि  इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे. बता दें कि क्रिकेट लीग का आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. जिसमें टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकर क्रिकेट खेलते है.

Trending news