CSK vs RR: आज फिर आमने- सामने होगी चेन्नई- राजस्थान! ये 11 खिलाड़ी बदल सकते हैं आपकी किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1670497

CSK vs RR: आज फिर आमने- सामने होगी चेन्नई- राजस्थान! ये 11 खिलाड़ी बदल सकते हैं आपकी किस्मत

CSK vs RR: आईपीएल मं आज का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॅायल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals)के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium)पर होगा.

 

CSK vs RR: आज फिर आमने- सामने होगी चेन्नई- राजस्थान! ये 11 खिलाड़ी बदल सकते हैं आपकी किस्मत

CSK vs RR Dream 11 Team : आईपीएल (IPL 2023)में हुए कल के मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी (KKR vs RCB) को मात दी.  आज भी एक बड़ा मुकाबला होगा. आज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॅायल्स होगी.

आज के मैच की बात करें तो दोनों टीमों में कई अच्छे प्लेयर हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डी कान्वे अच्छे फॅार्म में हैं उन्होंने पिछले कई मुकाबले में अच्छी पारियां खेली.

राजस्थान की बात करें तो इस टीम में भी कई अच्छे प्लेयर हैं टीम के पास जोश बटलर जैसा बल्लेबाज है. इसके अलावा यजुवेंद्र चहल जैसा गेंदबाज जो कभी भी मैच पलट सकता है. अगर आज आप ड्रीम टीम (Dream 11)बनाना चाहते हैं तो इन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: MPTET Admit Card 2023: MP TET का जारी हुआ एडमिट कार्ड! जानिए कैसे करें डाउनलोड

सवाई मानसिंह के आंकड़े
चेन्नई और रॅाजस्थान के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा. यहां की पिच की अगर हम बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. हालांकि गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है. ऐसे में आज फिर एक रोमांचक मैच की दर्शकों को उम्मीद है. 

आज के मैच में एक बार फिर से सबकी निगाहें आजिंक्या रहाणे, शिवम दूबे देवदत्त पाड्डिकल और यशस्वी जयसवाल के ऊपर रहेगी.

अगर आप इस मैच में अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं और ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो हम बताने चल रहे हैं आपको ऐसी टीम जो आपको करोड़पति बना सकती है.

पहली ड्रीम टीम
कैप्टन- जोश बटलर
उपकैप्टन- ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, रवींद्र जड़ेजा, 
विकेटकीपर- डी कान्वे, संजू सैमसन
बल्लेबाज- अंबाती रायडु, सिमरन हेटमायर, आजिंक्य रहाणे
गेंदबाज- यजुवेंद्र चहल, तुषार देश पांडे

दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- ऋतुराज गायकवाड़
उपकैप्टन- रवींद्र जड़ेजा, 
ऑलराउंडर- मिचेल सेंटनर, आर आश्विन, जेसन होल्डर
विकेटकीपर- संजू सैमसन
बल्लेबाज- शिवम दूबे, यशस्वी जयसवाल, 
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल, सिमरनजीत सिंह

ये भी पढ़ें: Jangalveer Yojana: अग्निवीर भर्ती के बाद अब MP में जंगलवीर योजना, इन युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

Trending news