MP News Live: फिर नंबर 1 बना मध्य प्रदेश, CM बघेल ने नड्डा की नई टीम पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1800763

MP News Live: फिर नंबर 1 बना मध्य प्रदेश, CM बघेल ने नड्डा की नई टीम पर कसा तंज

Live MP News Today 29 July 2023: आज यानी 29 जुलाई 2023 दिन शनिवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: फिर नंबर 1 बना मध्य प्रदेश, CM बघेल ने नड्डा की नई टीम पर कसा तंज
LIVE Blog

MP Live Update 29 July 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

30 July 2023
21:46 PM

MP News:
मैहर में 13 वर्षीय बालिका के साथ कुकृत्य करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने माधवगंज पर किया प्रदर्शन.

दोनों आरोपियों के पुतले को फांसी पर लटका कर जताई नाराजगी.

दोनों आरोपियों को 6 महीने के अंदर फांसी देने की प्रदेश सरकार से की मांग

22:32 PM

Sheopur News
श्योपुर के विजयपुर में आमने सामने टकराई बाइक,हादसे में दो लोगों की हुई मौत.

हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं तीन लोग. 

विजयपुर थाना इलाके के छीमछीमा हनुमान मंदिर के पास की है घटना.

20:30 PM

Bilaspur News:
बिलासपुर में रेलवे के मैनेजर ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी.

लालखदान फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लाश. 

जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है मामला. 

20:16 PM

Sheopur News-
कूनो नेशनल पार्क से लापता मादा चीते की खोज जारी. 

तकनीकी सहयोग से लापता चीते की सेटेलाइट लोकेशन पता करने के लिए कूनो प्रबंधन ने लगाया कैमरा ट्रेप.

6 दिनों से लापता है साउथ अफ्रीका से आई मादा चीता निरवा .

20:00 PM

Jabalpur  News-
संस्कारधानी जबलपुर में आया अमानवीय चेहरा, दो कुत्तों को तीन युवकों ने खिलाया जहर.
 घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद.

19:45 PM

Shahdol News- 
-शहडोल में पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी के तेज बहाव में बहे. 

- तीन को बचाया गया सुरक्षित. 

-तीन लोग हैं बहाव की वजह से लापता. 

19:35 PM

Gwalior News
खटीक समाज के सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. 

ग्वालियर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम. 

खटीक समाज से सिंधिया ने बताया अपना पुराना रिश्ता.

19:20 PM

Raipur News
भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस ने किया पलटवार.

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अरुण साव ने प्रस्तुत किया झूठ. 

भाजपा की प्रवृति भ्रष्टाचार है इसलिए उन्हें गड़बड़ी दिख रही है. 

19:06 PM

MP News: मृतक के परिजन पन्ना के जिला अस्पताल में शव वाहन के लिए घंटों भटकते रहे. शव ले जाने के लिए शव वाहन से 10 लीटर पेट्रोल की मांग की जा रही थी. जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन ने पैसे वापस कर दिये.

 

18:30 PM

CG News: मणिपुर में महिलाओं पर हुए जघन्य अपराध पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीजापुर जिला महिला कांग्रेस और अन्य महिला अन्य संगठन समेत क्षेत्रीय विधायक व कांग्रेस के नेतागण बस स्टैंड के पास दोषियों पर कार्रवाई. 

 

18:10 PM

MP News: बालाघाट में मंत्री रामकिशोर कावरे ने वन ग्राम मैरा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं.

 

18:04 PM

MP News: नर्मदापुरम में महिलाओं ने पूर्व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई. वीडियो हुआ वायरल.

 

17:53 PM

MP News: नर्मदापुरम में तालाब में मछली के जाल में फंसा सांप सर्प मित्र रेस्क्यू कर निकाला.

17:30 PM

MP News: eKYC के लिए 50 रूपए देने में कौन सी बडी बात. विकास पर्व यात्रा की सभा से बोले भाजपा विधायक पंचुलाल प्रजापति.

16:30 PM

CG News: जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने कोतवाली और बोधघाट थाना क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ खिलाने के आरोप में 18 आरोपियों को पकड़ा.

16:23 PM

CG News: बलरामपुर जिले में आज अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला और यहां करीब 20 दिनों बाद झमाझम बारिस हुई है.

16:06 PM

MP News: डिंडौरी में अतिथि शिक्षक पर सूद खोरी के आरोप.

16:05 PM

CG News: जगदलपुर में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा जागरुकता अभियान.

15:40 PM

CG News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय जेल.. बिलासपुर के केंद्रीय जेल का हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने किया निरीक्षण.. 

 

15:30 PM

CG News: छत्तीसगढ़ में 14 IAS अधिकारियों के तबादले. इसमें एक कलेक्टर भी शामिल. बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को मिली कोरबा कलेक्टर की जवाबदारी. अमृत खलखो को बनाया गया समाज कल्याण विभाग का सचिव. अलरमेलमंगई डी बनाई गईं श्रम विभाग की सचिव. अंकित आनंद को सीएम का सचिव बनाया गया, वित्त विभाग के सचिव भी बनाये गए आनंद.....

 

15:20 PM

MP News: रीवा के जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक नाले नुमा एक नदी में जा कर पलटी खा गई. हादसे में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 10 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

15:20 PM

MP News: भाजपा राष्ट्रीय टीम में नियुक्तियों पर अरुण साव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल घबराए और डरे हुए हैं. जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं. मंत्री और विधायक डरे हुए हैं.

15:19 PM

MP News:बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर कार्यालय में मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महासचिव हितानंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हो सकती है.

 

15:06 PM

MP News: भोपाल में मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई. 15 प्रकरणों में आदेश पारित करते हुए ADM हरेंद्र नारायण ने 13 लाख 80 हज़ार का जुर्माना लगाया. कार्रवाई में बड़े स्टोर पर भी लगाया गया जुर्माना.

14:56 PM

- बाघ के मामले में फिर नंबर 1 बना मध्य प्रदेश
-  785 बाघों के साथ एमपी फिर बना टाइगर स्टेट
- बांधवगढ में एमपी में सबसे ज्यादा बाघों की मौजूदगी के आंकड़े जारी
- बांधवगढ में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट के साथ मौजूद मिले 165 बाघ
- एमपी में पहले नंबर पर तो देश भर चौथे स्थान पर बांधवगढ

14:56 PM

MP News: सिंधी समाज के सम्मलेन में पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ. कमलनाथ ने कहा कि सिंधी समाज अपने समाज के भाई की मदद करता है.सिंधी समाज का सड़क पर मजदूर नहीं मिलेगा.

 

14:42 PM

MP News: उज्जैन के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में नाबालिग बच्चे से बेरहमी से मारपीट का मामला. परिजनों ने बच्चे के हाथ-पैर पर लकड़ी के स्केल से पिटाई के निशान का वीडियो शेयर किया है.

 

13:56 PM

धमतरी- अवैध शराब परिवहन कर रहे दो युवक गिरफ्तार
- आरोपियों से 60 पौव्वा देशी शराब बरामद
- एक आरोपी रांवा शराब दुकान का है गार्ड
- आरोपियों से एक स्कूटी किया गया जब्त
- अर्जुनी थाना का मामला

13:45 PM

Sarguja Breaking: मैनपाट के ग्राम बिसरपानी के आश्रित ग्राम डूगु से विचलित करने वाली तस्वीर आई सामने
- गर्भवती महिला को कांवर में ढोकर महतारी एक्प्रेस वाहन तक लाये परिजन
- महिला को उठा था प्रसव पीड़ा
- सड़क के अभाव में गर्भवती महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी महतारी एक्सप्रेस वाहन
- बारिश के दिनों में ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

13:07 PM

Bhopal News: झाड़ियों में मिली दो दिन की नवजात की लाश
- हाथ और चेहरा खा गए थे शव नोंच रहे थे कुत्ते
- पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किया केवल धढ़
- आनंद नगर के अशोक विहार के पास झाड़ियों के पास मिला नवजात का शव
- आसपास के रहवासियों ने दी थी पुलिस की सुचना

12:32 PM

Sukama Breaking: सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
- सुकमा के केड़वाल इलाके में सर्चिंग पर निकली थी जवानों की संयुक्त पार्टी
- डीआरजी कोबरा 206 व 201 बटालियन के जवान मौक़े पर मौजूद
- इलाक़े की सर्चिंग लगातार जारी कोई हताहत नहीं
- एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि

 

11:59 AM

Maihar Gangrape Incident: दुष्कर्म के आरोपी के घर मे चला बुल्डोजर
- 10 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में शिवराज सरकार का बड़ा एक्शन
- दोनों आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
- दोनों आरोपी रवि चौधरी और अतुल बढोलिया के घर जमीदोज
- सतना कलेक्टर ने बताया आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
- पीड़िता की मदत के लिए रेडक्रॉस से 50हजार की आर्थिक मदद की गई
- संजय गांधी अस्तपाल में जिंदगी की जंग लड़ रही बच्ची 

11:37 AM

Durg News: PM आवास योजना के अंतर्गत दावा आपत्ति का अंतिम दिन आज,
- भिलाई नगर निगम में बनाए गए हैं 45 पीएम आवास 
- पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ लेने जारी किया गया था नोटिफिकेशन.

11:12 AM

Durg News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज से खुलेगा पीएम बीमा पोर्टल,
- 3 दिन में 90,000 से अधिक किसानों का बीमा करने का लक्ष्य
- पीएम फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की अधिसूचना की गई जारी
- कोदो कुटकी, रागी, सोयाबीनस, मूंगफली, मूंग, उड़द, चना ,राई , सरसों और अलसी का भी किया जाएगा बीमा.

 

11:05 AM

Durg News: पान की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी
- नशे के शौकीन चोर 20,000 के सिगरेट और 3000 का गुटका ले उड़े नशेड़ी चोर
- भट्टी थाना अंतर्गत सेक्टर 2 चौक का मामला,पुलिस की विवेचना जारी

10:41 AM

Raman Singh again became the National Vice President of BJP
- BJP ने जारी की केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट
- रमन सिंह फिर बने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 

 

10:41 AM

BREAKING NEWS: BJP National President JP Nadda's new team announced
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम घोषित..
- नड्डा की टीम में मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय और सौदान सिंह की जगह बरकरार...
- कैलाश विजयवर्गीय को फिर राष्ट्रीय महामंत्री और सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया...
- ओमप्रकाश ध्रुवे भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर बरकरार...
- मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को ज़िम्मेदारी से मुक्त किया गया...

10:29 AM

MP News: Good News For Madhya Pradesh Policemen
- मध्य प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ...
- रोटेशन के हिसाब से मिलेंगा साप्ताहिक अवकाश...
- थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी….जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा..
- पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा...
- आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा...
- राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा..
- भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा...
- 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा...
- सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा...
- पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे...

10:11 AM

Durg News: बीजेपी जिला संगठन की बैठक आज
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मोर्चा अध्यक्ष और जिला स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य लेंगे बैठक में हिस्सा
- विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे बूथ और ईवीएम के चुनावी टिप्स
- जिला बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक

09:51 AM

MP News: मोहर्रम के जुलूस में घूसे सांड,अफरा तफरी मची. जुलूस में स्पीड ब्रेकर से जीप में सवार युवक गिरते गिरते बचे.

 

09:50 AM

MP News: भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड. फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्रवाई.

 

09:33 AM

 India vs Westindies ODI 
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज
- बारबाडोस में खेला जाएगा मैच
- पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की थी जीत

09:28 AM

Sarguja Breaking: बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस
- नेशनल हाइवे 130 में हुआ सड़क हादसा 
- सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र की घटना
- बनारस से कोरबा जा रही यात्री बस ग्राम दावा के पास अनियंत्रित होकर पलटी
- बस में 60 से अधिक यात्री थे सवार
- सभी घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
- गंभीर रूप से घायलों का अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी
- मौके से बस के ड्राइवर और क्लीनर फरार

09:10 AM

Raipur News: 2 अगस्त से होगा कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन
- 15 दिनों में 90 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुँचने का रखा लक्ष्य
- लगभग 3 हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविर में होंगे शामिल
- बूथ मैनेजमेंट पर होगा फोकस
- प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा होंगी संकल्प शिविर में शामिल
- सीएम बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल

 

08:59 AM

CG weather news: छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना
- बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- दक्षिण छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश संभावित
- मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी बारिश संभावित
- बारिश की वजह से रायपुर के कई इलाके हुए जलमग्न

 

08:47 AM

Raipur News:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज पहुंचेंगे राजधानी रायपुर...
- दोपहर 1:45 दिल्ली से पहुंचेंगे रायपुर...
- तीन दिवसीय दौरे के बाद पहुंचेंगे राजधानी रायपुर...
- दिल्ली में संसद और विभिन्न पदाधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे...

 

08:38 AM

MP Assembly Election: सम्मेलनों के सहारे सियासी रास्ता तलाश रही एमपी कांग्रेस...
- सम्मेलनों के जरिये अलग-अलग वर्गों को साधने की कवायद...
- कांग्रेस ने आज बुलाया सिंधी समाज का सम्मेलन...
- सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी होंगे शामिल...
- सम्मेलन को नाथ करेंगे सम्बोधित...
- चुनावी साल में लगातार अलग अलग वर्गों के सम्मेलन में जुटी एमपी कांग्रेस...

 

08:30 AM

MP Weather News: एमपी के फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर
- प्रदेश में अति भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट....
- बैतूल, रायसेन और सागर जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...
- बालाघाट,अलीराजपुर,देवास और नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी...
- धार, गुना,इंदौर, भिण्ड समेत 22 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
- प्रदेश के अन्य स्थानों पर हल्की रेनफॉल एक्टिविटी रहेगी...
- पश्चिमी मध्य प्रदेश में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान...
- पूर्वी मध्यप्रदेश में बढ़ेगी रेनफॉल एक्टिविटी...
 

 

08:15 AM

CM Bhupesh Bahgel Korba Visit
- आज कोरबा प्रवास के दौरान जिले को बड़ी सौगात देंगे CM भूपेश बघेल
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले को 13356 करोड़ से अधिक लागत की देंगे अनेक विकास कार्यों की सौगात
- 12915 करोड़ की अनुमानित लागत के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के 2 यूनिट 660-660 मेगावॉट कोरबा (पश्चिम) का करेंगे शिलान्यास
- 325 करोड़ की लागत का स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का करेंगे लोकार्पण
- 112 करोड़ 13 लाख से अधिक राशि के 72 विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास

08:11 AM

TRANSFER IN MADHYA PRADESH: देर रात मध्य प्रदेश में थोकबंद तबादले
- 51 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर
- चुनाव से पहले प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर
- कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर,अपर कलेक्टर बदले गए..
- सतना नगर पालिका आयुक्त को अपर कलेक्टर सीधी बनाया गया...
- निशा डाबर का जिला भू प्रबंधन अधिकारी रतलाम से जिला भू-प्रबंधन अधिकारी इंदौर किया तबादला...
- मीना मसराम - अपर कलेक्टर मंडला से अपर कलेक्टर दमोह तबादला...
- विमलेश सिंह पेंड्रो - अपर कलेक्टर जबलपुर से उपायुक्त संभाग नर्मदापुरम..
- नाथूराम गौड़ - अपर कलेक्टर दमोह से अपर कलेक्टर जबलपुर किया...

 

08:11 AM

International Tiger Day: Tiger figures will be public Today 
- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आज सार्वजनिक होंगे बाघों के आंकड़े...
- क्या एपमी के पास टाइगर स्टेट का दर्जा रहेगा बरकरार ?
- बाघों की गणना 2022 के राज्यवार आंकड़े आज होंगे जारी...
- पिछली बाघ गणना के अनुसार मध्यप्रदेश में थे कुल 526 बाघ...
- उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में मनाया जाएगा ग्लोबल टाइगर डे,यहीं से जारी होंगे आंकड़े

 

08:11 AM

International Tiger Day: Tiger figures will be public Today 
- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आज सार्वजनिक होंगे बाघों के आंकड़े...
- क्या एपमी के पास टाइगर स्टेट का दर्जा रहेगा बरकरार ?
- बाघों की गणना 2022 के राज्यवार आंकड़े आज होंगे जारी...
- पिछली बाघ गणना के अनुसार मध्यप्रदेश में थे कुल 526 बाघ...
- उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में मनाया जाएगा ग्लोबल टाइगर डे,यहीं से जारी होंगे आंकड़े

 

Trending news