CG Tourism: कल यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. वैलेंटाइन सप्ताह में हर प्रेमी की इच्छा होती है कि वो अपने पार्टनर को ऐसा तोहफा दे, जिससे वो खुश हो जाए. वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे पर हर कपल्स घूमने जाते हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको छत्तसगढ़ की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी प्रेमिका के साथ घूम सकते हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों, झरनों और वन्यजीवों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां के अद्वितीय संस्कृति और विरासत बेहद महत्वपूर्ण हैं. यहां के स्थलीय शिल्प, मंदिर और स्मारक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में कपल्स के लिए घूमने की जगह...
आप वैलेंटाइन डे पर अगर प्रेमिका साथ घूमने की जगह तलाश रहे हैं तो आप चित्रकोट वाटरफाल जा सकते हैं. यहां आप पानी में बोटिंग का मजा भी उठा सकते हैं. राजधानी रायपुर से यहां तक पहुंचने में आपको 5 घंटे का समय लगेगा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पश्चिम में स्थित यह जलप्रपात इंद्रावती नदी से निकलता है. चित्रकोट वाटरफाल 985 फीट की चौड़ाई के साथ लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर है. इस वाटरफॉल के नीचे एक महत्वपूर्ण आकर्षण भगवान शिव का मंदिर भी है.
अगर आप कपल्स के साथ प्राकृतिक जगहों पर जाना चाहते हैं तो आप अमरकंटक की पहाड़ियां पर जा सकते हैं. यह अमरकंटक की पहाड़ियां बिलासपुर शहर से मात्र 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. यहां पहुंचने का रास्त बहुत ही आसान और सुरक्षित है.
अमरकंटक में कपिलधारा वाटरफॉल स्थित है, इस जगह के आसपास आप कपल्स के साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते हैं. यहां आप प्रेमिका के साथ यादगार फोटोज ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान. यहां का नजारा इतना ज्यादा सुंदर है कि आपको यहां से वापस घर जाने का मन नहीं होगा. वैलेंटाइन डे पर प्रकृति का अद्भुत नजारा प्रेमी जोड़ों के दिल को खुश कर देगा.
आप छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट भी वैलेंटाइन डे पर जा सकते हैं. प्राकृतिक रूप से पूरा मैनपाट का पठार और खूबसूरत वादियां यहां पहुंचते ही लोगों को रोमांचित कर देती हैं. आप मैनपाट में झरने और कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़