Jyotiraditya Scindia wife Priyadarshini Raje Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क पहुंची. यहां वह खुले जीप में बैठकर रिजर्व का निरीक्षण किया. उनके इस दौरे का एक मुख्य उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना और शहर के पर्यटन स्थलों की सुंदरता को उजागर करना था. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हम शिवपुरी में कैसे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे द्वारा टूरिज्म के विषय में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवपुरी में पर्यटन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं.
महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बताया कि सरकार द्वारा भी ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट जैसे छोटे व्यवसायों को शुरू करने में मदद मिल रही है, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.
प्रिदर्शनी राजे ने यह भी कहा कि भारतीय जनसंख्या आज यात्रा करने में बहुत रुचि रखती है, जो कि 20 वर्ष पहले नहीं थी. आज लोग अपने अनुभवों के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं और ऐसे अनुभव तैयार करने की आवश्यकता है.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने यह मुद्दा उठाया कि राजस्थान जैसे राज्य अच्छे अनुभव पदार्थ कर रहे हैं और उनके कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.
उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर प्रस्तुत की जा रही स्थानीय सुंदरता और संभावनाओं की बात करते हुए कहा कि हमें नकारात्मकता से दूर जाकर अपने शहरों की खूबसूरती को प्रदर्शित करना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि यदि इंदौर जैसे शहर सफाई के मामले में सक्षम हो सकते हैं, तो शिवपुरी में क्यों नहीं?
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का मानना है कि शहर की सुंदरता, भोजन, और सांस्कृतिक विविधता को सही ढंग से दिखाकर हम पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं. हर महल और क्षेत्र की अपनी एक अनूठी संस्कृति और भोजन की विशेषताएं हैं, जिन्हें समझते हुए हम अधिक पर्यटन आकर्षित कर सकते हैं.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जिलेवासियों से अपील की कि वे खुद अपने शहर के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं और इसका महत्व समझें. इस प्रकार, प्रदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी में पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़