भोपाल वाले सौरभ शर्मा के बाद छत्तीसगढ़ में मिला चांदी का जखीरा,सफेद कार में मिला 2 क्विंटल सिल्वर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2625315

भोपाल वाले सौरभ शर्मा के बाद छत्तीसगढ़ में मिला चांदी का जखीरा,सफेद कार में मिला 2 क्विंटल सिल्वर

Silver seized in Sarangarh: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में चेकिंग के दौरान एक कार में 2 क्विंटल से अधिक चांदी की जब्ती हुई है. यह चांदी कार में भरकर उड़ीसा से सारंगढ़ ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस को इसका कोई कागज नहीं मिला है. 

भोपाल वाले सौरभ शर्मा के बाद छत्तीसगढ़ में मिला चांदी का जखीरा,सफेद कार में मिला 2 क्विंटल सिल्वर

Sarangarh News: हाल ही में भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के ठिकानों से भारी मात्रा में सोने-चांदी बरामद हुए थे. सौरभ शर्मा की सोने से लदी कार के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी चांदी से लदी कार मिली है. इस कार में 212 किलोग्राम चांदी मिला है. चांदी की कीमत करीबन  1,91,00000 रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव चल रह है. इसी के मद्‌देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वेन्यु कार से करीबन 212 किलोग्राम बिना बिल के चांदी के जेवरों के साथ 02 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.

ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उडीसा की ओर से आ रहे एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार क्रमांक सीजी 04 एनजेड 2277 को रोका गया. जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. जिनका नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम पप्पू साहू , रायपुर का निवासी बताया. वहीं, बगल सीट में बैठा व्यक्ति रामरूची पटेल जिला रायपुर का निवासी बताया.

चेंकिंग के दौरान करने लगे गोल-मोल
पहले दोनों वाहन को चेक कराने हेतु कहने पर गोल-मोल जवाब देने लगे. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में एवं पीछे सीट में कुल 22 नग नीला, काला, कत्था, हरा रंग के छोटे बड़े बैग एवं 01 सफारी कंपनी के अटैची के अंदर विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं 05 नग अलग-अलग साईज के चांदी के सिल्ली मिले. पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा उक्त चांदी के आभूषण को रायपुर से उड़ीसा होते हुये सरिया सारंगढ़ की ओर परिवहन करना बताये.

नहीं मिला दस्तावेज
चांदी के आभूषण को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में गवाहों के समक्ष 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया. इसके बाद चांदी से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा गया. दोनों के द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया. उपरोक्त संदेहियों के संयुक्त कब्जे से विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं चांदी के सिल्ली कुल वजनी 212.600 किलोग्राम कीमती लगभग 1.91,60000 रू० रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का हुंडई वेन्यू कार क्रमांक सीजी 04 एनजेड 2277 कीमती करीबन 1500000रू० को धारा 106 बीएनएसएस के तहत् जप्त किया गया है. जप्ती कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग एवं जीएसटी विभाग को दी गई. इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की गई.

रिपोर्ट- गोविंदराम बारेठ, जी मीडिया सारंगढ़

ये भी पढ़ें- अजब MP की गजब खबर: आरोपी को स्पेशल सुविधा दिलाने स्पा सेंटर ले गई पुलिस, मसाज कराया और फरार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news