Madhya Pradesh News: रीवा से ठगी का हैरान करने वाला केस सामने आया है. ठगी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि लड़के की प्रेमिका ही थी. लड़की दोस्ती के बाद धीरे-धीरे रुपये ऐंठती रही. जब शादी की बात आई तो किसी और से विवाह रचाने चली थी. पुलिस ने लड़की के ऊपर केस दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
Crime News: बीते दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी ही महिला मित्र पर 80 लाख रूपए की ठगी का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर प्रेमिका के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा प्रकरण है जिसमें किसी प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ ठगी की शिकायत की है. पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है.
दरअसल, बीते दिनों अपनी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत लेकर एक सख्स एसपी कार्यालय पहुंचा था. विवेक शुक्ला ने अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसका कहना था की बर्ष 2021 में उसकी दोस्ती रीवा की ही रहने वाली एक लड़की से हुई थी थी. काफी दिनों के बाद उनकी दोस्ती प्यार के तब्दील हो गई. इसके बाद बात शादी तक जा पहुंची. दोनों ने महाकाल मंदिर जाकर भगवान को साक्षी मानते एक दूसरे के साथ विवाह करने की कसमें खाई थीं. प्रेमी ने बताया था कि अक्टूबर 2023 में उसने अपनी प्रेमिका से कहा था कि अगर वह उसके साथ शादी करने से मुकरती है तो वह उसके द्वारा दी गई लाखों की रकम और जेवरात व अन्य सभी चीजें वापस कर देगी. अब उसकी शादी कहीं और तय हो गई, जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि वह बड़ी ठगी का शिकार हो गया.
किसी और से कर रही थी शादी
युवक का कहना था कि इतनी बड़ी रकम ऐंठ कर उसके साथ दगा करके अपना विवाह कहीं और रचाने वाली है. बीते दिनों ही उसकी सगाई हुई और सगाई वाले दिन ही उसने वीडियो काल किया. मैसेज किया फोन पर बात की और कहा की परेशान मत होना. युवक का कहना था कि प्रेमिका के द्वारा ऐंठी गई रकम का प्रूफ उसके पास है, जिसमें तकरीबन 165 बार किए गए ट्रांजेक्शन और 922 पेज का सबूत उसने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत भी किए थे.
लड़की के परिजनों ने भी धमकाया
यूवक ने यह भी आरोप लगाया था कि खुद के साथ हुए फ्रॉड के बारे जब उसे भनक लगी तो उसने अपनी प्रेमिका के परिजनों से बात की. उसके घर वालों ने उसकी बात को कबूला लेकिन इसके बाद में उलटा उसे ही धमकी देने लगे. मामले की शिकायत पहले भी शहर के अमहिया थाने में की थाने में की गई. कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. युवक ने बताया था कि युवती की शादी 7 साल पहले से फिक्स थी. मगर सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ फ्रॉड करके उसके साथ लाखों की ठगी की गई.
पुलिस ने दर्ज किया केस
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि विवेक शुक्ला ने शिकायत की थी. उनका कहना था कि एक लड़की ने उनके साथ ठगी की है. इसके बाद शिकायत को पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच में लिया गया था. जांच करते हुए दोनों पक्षों के कथन लिऐ गए. पूरे साक्ष्यों की जांच की गई, जिसके बाद प्रथम दृष्टया जांच में अपराध करना पाया गया. युवती के विरूद्ध 420 का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है.