Indore Road Accident: उज्जैन महाकाल का दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवल इंदौर के महु के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो और ट्रैवल सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.
Trending Photos
Indore Road Accident: एमपी के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां महाकाल का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु महु में सड़क हादसे का शिकर हो गए. यहां ट्रैवल पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर टैंकर में जा घुसी. हादसा इतना भयावह था कि 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया. इसमें 2 गंभीर रूप से घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई.
सुबह 3 बजे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसे शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे हुआ. जब महाकाल का दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायलों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनमें से 65 वर्षीय सागर और 50 वर्षीय नीतू की इलाज के दौरान मौत हो गई. ट्रैवलर सवार सभी श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे.
मृतकों में दो एमपी के...
ट्रैवलर सवार सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले हैं, जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे. मृतकों में दो बाइक सवार भी थे. जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले थे. मानपुर थाने के एसआई रवि के मुताबिक, इस हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है. हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का निवासी था. एमवाय अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, 15 लोगों का उपचार चल रहा है. एक बच्चे को पीआईसीयू में एडमिट किया गया है. बाकी लोग हडिडयां टूटने और चोट लगने के कारण एडमिट हैं. फिलहाल उनकी हालत सही है.
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के बेलगाम के निवासी महाकाल दर्शन कर लौट ट्रैवलर से वापस लौट रहे थे. ट्रैवलर की रफ्तार तेज थी. इसी दौरा इंदौर के महू में ट्रैवलर ने पहले बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी. जिससे बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इसके आगे अनियंत्रित ट्रैवलर टैंकर में जा घुसी. टक्कर इतना भयानक था कि ट्रैवलर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Waqf Board की जमीन पर किसका कब्जा? वक्फ संपत्तियों का जल्द होगा खुलासा; CEO ने भेजा लेटर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!