MP News: गुरुवार को ग्वालियर में 6 वर्ष के मासूम शिवाय का अपहरण हो गया. किडनैप के 14 घंटे के भीतर शिवाय मिल गया है. बदमाश शिवाय को मुरैना में एक ईंट-भट्ठे के पास छोड़कर चले गए थे. जिसे लेने मौके पर खुद IG-DIG पहुंचे और बच्चे को गोद में लेकर ग्वालियर ले आएं.
Trending Photos
Gwalior Kidnapping News: ग्वालियर के सीपी कॉलोनी में मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे का गुरुवार को अपहरण हो गया. अपहरणकर्ता मां की आंखों में मिर्ची छोंककर बच्चे को लेकर फरार हो गए. इस अपहरण मामले में पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की शुरू कर दी. अपहरण के 14 घंटे के भीतर बदमाश बच्चे को मुरैना में एक ईट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए. पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि, अभी अपहरणकर्ता पुलिस की पहुंच से दूर है. जिसकी तलाश जारी है.
ईंट-भट्ठे के पास मिला बच्चा
जिस बच्चे को बदमाश उठाकर ले गए थे. उसका नाम शिवाय है. शिवाय यूकेजी का छात्र है. उसके पिता शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं. ग्वालियर में सुबह करीब 8 बजे शक्कर कारोबारी के बेटे शिवाय का अपहरण हुआ था. इसके 14 घंटे भीतर रात करीब 10 बजे मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के बंशीपुर के कांजी बसई में ईंट भट्टे के पास शिवाय मिला. बताया जा रहा है कि पुलिस की दबाव के चलते बदमाश किडनैप किए बच्चे को छोड़कर फरार हो गए.
सबसे पहले ई रिक्शा वाले ने देखा
मुरैना के बंशीपुरा गांव में शिवाय एक जगह पर खड़ा होकर रो रहा था. तभी वहां से गुजर रहा एक रिक्शा चाल बच्चे को देखा. जब उसने गौर से देखा तो उसको लगा कि यह वही बच्चा है, जिसका ग्वालियर से अपहरण हुआ है. इसके बाद उसने बच्चे को काजीबसई गांव के सरपंच को सौंप दिया. सरपंच ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. बच्चे को मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले आया गया और फिर उसके परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात भी कराई गई. पुलिस महानिरीक्षक (IG) अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह ग्वालियर से मुरैना आएं. यहां से बच्चे को अपने गोद में बैठाकर ग्वालियर लाएं.
सीएम ने की पुलिस की सराहना
वहीं, इस पूरे घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सुबह घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने बेहद तत्परतापूर्वक कार्रवाई की. सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा मिल गया है. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है. मध्य प्रदेश की धरती पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!