MP News: इंदौर के डॉक्टर का गजब शौक! पहले करता था नशा, फिर पहनता था लड़कियों के कपड़े...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2584245

MP News: इंदौर के डॉक्टर का गजब शौक! पहले करता था नशा, फिर पहनता था लड़कियों के कपड़े...

Indore News: इंदौर के एक नशेड़ी डॉक्टर का अजीबोगरीब शौक सामने आया है. जहां एक  BHMS डॉक्टर नशे का तो आदी था ही. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने जब इसे गिरफ्तार किया तो वह लड़कियों का कपड़ा पहना हुआ था. पुलिस को डॉक्टर के मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध तस्वीरें भी मिली हैं. 

MP News: इंदौर के डॉक्टर का गजब शौक! पहले करता था नशा, फिर पहनता था लड़कियों के कपड़े...

Drugs smuggler Doctor Arrested in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां क्राइम ब्रांच ने एक होम्योपैथ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत के कारण मानसिक विकार से जूझ रहा था. डॉक्टर योगेश लड़इया, जो पेशे से BHMS होम्योपैथ डॉक्टर हैं. डॉ. योगेश ड्रग्स और गांजे के आदी थे. उनके पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स, ढाई किलो गांजा और 5 लाख 57 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस डॉक्टर को लेकर एक और अहम खुलासा किया है, जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. वो ये है कि डॉक्टर लड़कियों सा व्यवहार करता है. पुलिस ने जब इस डॉक्टर को गिरफ्तार किया, उस वक्त भी वह लड़कियों का कपड़ा पहना हुआ था. पुलिस को उसके मोबाइल फोन में भी कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिली हैं. 

जांच जारी...

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, डॉक्टर मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था और ड्रग्स लेने के बाद वह महिलाओं जैसी हरकतें करता था. इस बारे में उसके परिवार को भी जानकारी नहीं थी, क्योंकि यह सब वह अकेले अपने कमरे में करता था. पुलिस ने बताया कि यह घटना न सिर्फ नशे की लत के खतरों को उजागर करती है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को भी सामने लाती है. डॉक्टर के खिलाफ आगे की जांच जारी है.

5 लाख का लिया है लोन

पुलिस के अनुसार, योगेश लड़इया एक होटल में काम करता था और नशे की लत के कारण उसके व्यवहार में असामान्यताएं थीं.  इस डॉक्टर का लड़कियों सा व्यवहार सभी को चौका रहा है. डॉक्टर योगेश की इस हरकतों का खुलासा करने से पुलिस बच रही है. ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए उसने 5 लाख का लोन ले रखा है. फिलहाल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताते चले कि इंदौर पुलिस ने थर्टी फर्स्ट की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई रोकने के लिए 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया था, और होटल मीडलैंड इन में दबिश के दौरान भारत चौरसिया नामक आरोपी को भी पकड़ा गया, जो होटल में केयर टेकर का काम करता था और नशे का आदी था.

Input- Zee MP-CG Assignment

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news