ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP विधायक की सलाह, 'चुगलखोरों से सावधान रहना महाराज'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603464

ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP विधायक की सलाह, 'चुगलखोरों से सावधान रहना महाराज'

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी के एक विधायक ने चुगलखोरों से सावधान रहने की सलाह दी है, मामला सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना का बताया जा रहा है. 

सिंधिया को बीजेपी विधायक ने दी सलाह

Guna District: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे पर थे, जहां एक सभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर एक वक्त के लिए वह भी हैरान रह गए. क्योंकि यहां बीजेपी के विधायक ने उन्हें चुगलखोरों से सावधान रहने की सलाह दी है. जिसके बाद कुछ देर के लिए सिंधिया भी उनकी बात सुनकर हंसते हुए नजर आए, इतना नहीं नहीं उन्होंने सिंधिया के साथ घूमने वाले लोगों से भी सावधान रहने की सलाह दी है. जिसके बाद बीजेपी विधायक का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा में जरूर आ गया है. 

गुना विधायक ने दी सलाह 

दरअसल, गुना में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने यह सलाह दी है. उन्होंने कहा 'महाराज साहब चुगलखोरों से सावधान रहना' विधायक के इस बयान को सुनकर कुछ देर के लिए सिंधिया भी हैरान रह गए, खास बात यह है कि पन्नालाल शाक्य यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि आपके आगे पीछे घूमने वालों से भी आपको सावधान रहना है, महाराज और चुगलखोरों से भी, यह आपके लिए जरूरी है.'

ये भी पढ़ेंः सिंधिया-दिग्विजय सिंह के विवाद में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, बोले-ये धरोहर तो...

इस दौरान बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने सिंधिया परिवार के इतिहास के बारे में जिक्र किया और उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में यही होता था, जहां चुगलखोर महाराज तक सभी की बात ही नहीं पहुंचाने देते थे. इसलिए इस दिशा में ध्यान देना होगा. इस दौरान पन्नालाल शाक्य ने कहा कि देश में संघ राज की स्थापना होगी, क्योंकि देश में जब संघ राज की स्थापना होगी तो भारत विश्वगुरु बनेगा. 

चर्चा में बीजेपी विधायक का बयान 

पन्नालाल शाक्य के बयान के बाद गुना जिले में बीजेपी पार्टी की गुटबाजी की एक बार फिर चर्चा होने लगी है, बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य पार्टी के अंदर चल रही खींचतान से आहत हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की थी. क्योंकि हाल ही में बिजली सब स्टेशन के लोकार्पण के दौरान पन्नालाल शाक्य मंच पर भी भड़क गए थे. जबकि अब उनका यह बयान चर्चा में हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के इस जिले में BJP ने पहली बार महिला को सौंपी कमान, इंदौर समेत यहा फंसा पेंच

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news