mp news-राजगढ़ के जीरापुर में शादी समारोह में भैंस की वजह से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बड़ गया की मामला थाने तक पहुंच गया.
Trending Photos
madhya pradesh news-आपके शादियों में दहेज, शराब या अन्य वजह से विवाद होते हुआ सुना या देखा होगा. शादियों में हर किसी बात को लेकर अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि मामला थाने तक पहुंच जाता है तो कई बार मामला रफा-दफा हो जाता है. मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक भैंस की वजह से दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. शादी समारोह में पहुंची इस भैंस की वजह से जमकर विवाद हुआ. मामला इतना बड़ गया की थाने में शिकायत तक दर्ज हो गई.
क्या है मामला
पूरा मामला राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरी गांव का है, जहां गांव में शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान एक ग्रामीण की भैंस शादी समारोह में घुस गई. शादी में मेहमानों की लिए बाटी बन रही थी, भैंस के घुसने की वजह से खाना बनाने की व्यवस्था प्रभावित हो गई. इस दौरान शादी वाले परिवार और भैंस मालिक के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई भी हो गई.
भैंस मालिक ने कर दी पिटाई
भैंस के शादी समारोह में पहुंचने पर दुल्हन मंजू बाई के भाई जितेंद्र वर्मा ने इस पर आपत्ति जताई. इस आपत्ति पर भैंस मालिक विष्णु सोंधिया गुस्सा गया, और उसने दुल्हन के भाई और परिजनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विवाद बढ़ने पर विष्णु ने जितेंद्र को थप्पड़ और मुक्कों से पीट दिया.
एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस विवाद को देखते हुए ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची जीरापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. थाना प्रभारी प्रदीप गोलीया ने बताया कि आरोपी विष्णु सोंधिया फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े-MP में लाडली बहनाएं हो जाएं सावधान, बैंक से उड़ रहा है पैसा, सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!