mp news-इंदौर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को शादी के समारोह के लिए किराए पर दे दिया. हंगामा मचने के बाद संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
madhya pradesh news-इंदौर में अफसरों का नया कारनामा सामने आया है, जहां शहर की पहचान ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को किराए पर ही दे डाला. रविवार को इसे मैरिज गार्डन की तरह सजाया, शादी की रस्में की, बकायदा मेहमानों को भी खाना खिलाया गया. अब मामला सामने आने के बाद प्रशासन की नींद खुली.
देर रात संभागायुक्त दीपक सिंह ने जांच के आदेश दिए, एडीएम ज्योति शर्मा को जांच सौंपी गई है.
25 हजार में काटी रसीद
अहम बात है कि संभागायुक्त के अधीन माफी विभाग के अधिकारी विनोद राठौर ने ही इसकी अनुमित दी थी. माफी अधिकारी ने 25 हजार रुपए की रसीद काटी थी. यहां राजकुमार अग्रवाल ने अपने बेटे की शादी कराई. शादी के लिए मंदिर के गर्भग्रह के सामने वाले हिस्से को मंडप की तरह सजाया गया.
लोगों को हुई परेशानी
इस आयोजन के चलते दर्शन करने पहुंचे भक्तों को परेशानी हुई. मंदिर परिसर के आसपास टेंट लगाकर सड़क भी रोक दी गई. आसपास वाहन पार्क किए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ. मेहमानों को भी मंदिर में ही भोजन करवाया. शाम को जब हंगामा मचा तो प्रशासन हरकत में आया. देर रात जांच के आदेश दिए गए है.
आयोजन के लिए अनुमति ली
शादी के लिए आयोजन करे वाले परिवार के सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि- इस आयोजन के लिए अनुमति ली थी. माफी अधिकारी को यह भी बता दिया था. वहीं माफी अधिकारी विनोद राठौर ने कहा कि- अग्रवाल परिवार को धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति दी थी, शादी कर उन्होंने उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़े-आधे MP में बारिश का अलर्ट! कोहरे की आगोश में ग्वालियर-चंबल, जानें अपने शहर का हाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!