MP-Chhattisgarh News LIVE: डिंडोरी में यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कोरबा में पुलिस को युवक ने जड़ा थप्पड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2598684

MP-Chhattisgarh News LIVE: डिंडोरी में यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कोरबा में पुलिस को युवक ने जड़ा थप्पड़

MP News Live Updates: आज 13 जनवरी दिन सोमवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: डिंडोरी में यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, कोरबा में पुलिस को युवक ने जड़ा थप्पड़
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 13 january 2025 LIVE: आज 13 जनवरी दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव के दौरे पर रहेंगे. वे यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. वहीं एमपी में ठंड के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

13 January 2025
14:41 PM

MP News: इंदौर में बड़ा हादसा
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया जहां कोहरा होने के कारण सामने आ रही बोरिंग मशीन में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक घुस गए जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

14:36 PM

 

Korba News: आरोपी को पकड़ने गए आरक्षक को युवक ने जड़ा थप्पड़

कोरबा में डायल 112 वाहन में तोड़फोड़ और आरक्षक से मारपीट की हुई घटना, पीड़ित जवान ने अपने साथ हुई मारपीट के विरोध और बचाव में आरोपी युवक को भी मौके पर पीट दिया, ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे आरोपी युवक को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया

14:05 PM

MP Accident News: यात्री बस पेड़ से टकराई

डिंडोरी । यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में कराया गया भर्ती, समनापुर से गाड़ासरई आ रही थी बस, पुलिस मौके पर मौजूद, गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बसनिया घाट की घटना ।

12:07 PM

Mandsaur News: ठगे गए युवकों ने sp कार्यालय के बाहर खुद पर छिड़का पेट्रोल

 मध्य प्रदेश के मंदसौर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों ने उनको पकड़ लिया. पीड़ित युवक आरोप लगा रहे है कि ग्राम बेलारा के एक अघोरी मंगलनाथ ओर इसके सहयोगी नरेंद्र ने तंत्र मंत्र के जरिए उनकी समस्याएं दूर करने का झांसा देकर इनसे तकरीबन चार लाख रुपए की ठगी की है और अब जब यह पैसा वापस मांग रहे हैं तो इन्हें भूत-प्रेत का डर बता रहा है.

12:05 PM

Jabalpur News: कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश विशाल उर्फ गुल्लू सोनी इलाके में वारदात को अंजाम देने वाला था. इसलिए वह अपने पेट में एक देसी कट्टा और दो कारतूस लेकर चल रहा था. इसकी सूचना गढ़ा पुलिस को मिली तो मौके पर जाकर आरोपी विशाल उर्फ गुल्लू सोनी को घेराबंदी का पकड़ा गया है. आरोपी पर गढ़ा थाने में 7 से 8 मामले दर्ज हैं.

11:44 AM

MP News: भीषण ठंड की चपेट में MP का ये जिला
​मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कलेक्टर ने भीषण ठंड और बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि उमरिया में दिन का तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

11:00 AM

Narsinghpur News: गोटेगांव के नए बाजार में बम फेंकने की खबर
गोटेगांव के नए बाजार में बम फेंकने की खबर, दहशत फैलाने की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना का वायरल वीडियो, पुलिस पहुंची मौके पर,कोई जनहानि नहीं, नगर पंचायत द्वारा घटनास्थल के आगे कराया जा रहा था निर्माण कार्य, पुलिस ने संभाला मोर्चा उपाद्ररियों के खिलाफ हुई पुलिस सख्त. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

10:25 AM

Bhopal News: चेन लूटने वाली महिलाएं गिरफ्तार
​जैन समाज के कार्यक्रम में चेन लूटने वाली महिलाएं गिरफ्तार. चारों महिलाओं ने शिवपुरी और मुरैना में भी वारदात करना कुबूला. चेन लूटने के बाद महिलाएं कुछ दिन के लिए बदल लेती थीं शहर. सीसीटीवी फुटेज की मदद से 4 महिलाएं हुई गिरफ्तार. भोपाल में इस गिरोह की कौन कर रहा मदद इसकी जानकारी जुटा रही पुलिस. कोहेफिजा पुलिस ने किया गिरफ्तार.

10:25 AM

Bhopal News: चेन लूटने वाली महिलाएं गिरफ्तार
​जैन समाज के कार्यक्रम में चेन लूटने वाली महिलाएं गिरफ्तार. चारों महिलाओं ने शिवपुरी और मुरैना में भी वारदात करना कुबूला. चेन लूटने के बाद महिलाएं कुछ दिन के लिए बदल लेती थीं शहर. सीसीटीवी फुटेज की मदद से 4 महिलाएं हुई गिरफ्तार. भोपाल में इस गिरोह की कौन कर रहा मदद इसकी जानकारी जुटा रही पुलिस. कोहेफिजा पुलिस ने किया गिरफ्तार.

09:55 AM

Chhattisgarh News: कोंडागांव में रोड शो करेंगे सीएम साय
​कोंडागांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले को देंगे 288 करोड़ रूपए के 168 विकास कार्यों की सौगात. दोपहर 3 बजे होगा आगमन रोड शो और आमसभा का कार्यक्रम.

 

 

09:20 AM

Chhattisgarh News: CGPSC घोटाला मामला
CGPSC घोटाला मामला. 5 आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश. सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे नीतेश सोनवानी, भतीजे साहिल सोनवानी, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल बहू भूमिका कटियार और तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को किया जाएगा पेश. सीबीआई रिमांड समाप्त होने पर किया जाएगा पेश.

08:25 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश में ठंड पर एक बार फिर लगेगा ब्रेक
​प्रदेश में ठंड पर एक बार फिर लगेगा ब्रेक. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में आज हल्की बारिश संभावित. छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में बारिश की जताई गई संभावना. अगले 2 दिनों तक तापमान में वृद्धि के आसार. बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार. 16 जनवरी से फिर बढ़ सकती है ठंड.

07:45 AM

MP News: उज्जैन और रीवा के दौरे पर सीएम मोहन यादव
​सीएम मोहन यादव आज उज्जैन और रीवा के दौरे पर. सुबह 10:30 भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11:30 केंद्रीय मंत्री सी आर पाटील के डीआरपी लाइन उज्जैन आगमन कार्यक्रमों में सहभागिता. 11.35 बजे रत्नखेड़ी पहुंचेंगे. 12 बजे कपिल गौशाला आगमन एवं अवलोकन. 12:30 बजे ग्राम बामोरा आगमन एवं कान्हा डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना अंतर्गत टनल का निरीक्षण. 1 बजे बामोरा, रावनखेड़ी जवासिया कुमार विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन.

07:09 AM

MP News: ठंड के बीच बारिश का दौर
​आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में कोहरा. कल छाए रहेंगे इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल. बूंदाबांदी होने के आसार 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी होने का अलर्ट. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में बूंदाबांदी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम का मिजाज बदला. रविवार को बैतूल, दमोह, रीवा, सतना और उमरिया में बारिश.

07:08 AM

Chhattisgarh News: तीन जिलों के दौरे पर CM साय
​CM साय आज दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव के दौरे पर रहेंगे. तीनों जिलों में मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री कोंडागांव में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 10:05 बजे दंतेवाड़ा के बड़े बचेली के लिए होंगे रवाना. मुख्यमंत्री कोंडागांव से शाम 5:15 में रायपुर के लिए होंगे रवाना.

Trending news