Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालयों में अवकाश के दिन नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे.
Trending Photos
Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया इस समय चल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 6 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है. वहीं सरकारी कार्यालयों में 23 से लेकर 25 मार्च तक राजकीय अवकाश होने के कारण लोकसभा चुनावों के नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे,हालांकि चुनाव आयोग ने उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी है. जिससे वे राजकीय अवकाश के दिन भी फॉर्म भर सकेंगे.
आज से 25 तक जमा नहीं होंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालयों में अवकाश के दिन नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को चौथे शनिवार (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट) के तहत अवकाश होने और 24 रविवार और 25 मार्च को सार्वजनिक अवकाश (Holi) होने से इन दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे.
कब तक जमा होंगे नामांकन
बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को होगी. वहीं नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी 30 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं मतगणना 4 जून को होगी.
6 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन जमा किए
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. सीधी में 1 उम्मीदवार ने एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है. मंडला और बालाघाट लोकसभा सीट से भी 2 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भर दिया है. हालांकि जबलपुर और छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करना बाकी है.
MP लोकसभा चुनाव 2024
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग और 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा.राज्य की 29 सीटों के लिए BJP ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
रिपोर्ट - अजय दुबे