MP-Chhattisgarh News LIVE: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे CM मोहन, छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2516367

MP-Chhattisgarh News LIVE: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे CM मोहन, छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड

MP News Live Updates: आज 16 नवंबर दिन शनिवार है.आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. वे यहां चुनाव प्रचार करेंगे.  इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे CM मोहन, छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 16 November 2024 LIVE: आज 16 नवंबर दिन शनिवार है.आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. वे यहां कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.  जीतू पटवारी राहुल गांधी के साथ चुनावी रैली में मौजूद रहेंगे. दोपहर 12:00 बजे वे महाराष्ट्र के धमनगांव जिला अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रहेंगे.वहीं आज फिर राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती का खेल जारी रहेगा. इसके साथ ही एमपी-छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

16 November 2024
08:40 AM

Raipur News: राजधानी रायपुर का फार्महाउस बना नशे का अड्डा. 
​राजधानी रायपुर का फार्महाउस बना नशे का अड्डा. फॉर्महाउस में खुलेआम पिलाया जा रहा था हुक्का. पुलिस ने पिरदा के सतपाल फॉर्महाउस में दी दबिश. पुलिस ने हुक्का पीते 7 नशेड़ियों को किया गिरफ्तार. आरोपियों के कब्जे से 8 नाग हुक्का पॉट, 200 ग्राम फ्लेवर किया जप्त. पिरदा में सतपाल फॉर्म हाउस के पास ही जुआ खेलते 6 जुआरियों को भी पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. जुआरियों के कब्जे से नगद 2 लाख 380 रुपए नकद, 52 पट्टी ताश , मोबाइल, 2 वाहन किया जप्त. दोनों मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का.

08:10 AM

Bhopal News: ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन संस्थान के सम्मेलन में होंगे सीएम मोहन
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन संस्थान के वैश्विक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल. शाम को भोपाल उत्सव मेला की शुरुआत करेंगे सीएम. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सगं 5.20 बजे नीलबड़ स्थित ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन सेंटर में ब्रह्म कुमारीज़ संस्थान का वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. सीएम डॉ मोहन यादव शाम 6.45 बजे न्यू दशहरा मैदान टी टी नगर भोपाल उत्सव मेला 2024 में शामिल होंगे.

07:35 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
​छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट की जताई है संभावना. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में किया गया दर्ज. बलरामपुर में पारा लुढ़ककर 10.1 डिग्री सेल्सियस तक आया.

07:00 AM

MP News: एनजीटी ने लिया संज्ञान
​बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मौत मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान लिया. एनजीटी ने कहा कि कोदो की फसल में माइसोटोक्सिन पाया जाना चिंता का विषय है.फसल से संपर्क में आने वाले पालतू पशुओं और वन्य जीवों के लिए ये खतरा हो सकता है. ट्रिब्यूनल ने मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए.

06:57 AM

Chhattisgarh News: दो सूने मकानों में चोरी
​दो सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी. करीब 3 लाख रुपये कीमत के गहने और सामान चोरी. चोरी के आरोपी तीरथ सोना उर्फ गोल्डन को पुलिस ने किया गिरफ्तार. आरोपी के कब्जे से चोरी की चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित कुल 3 लाख के सामान जब्त. राखी थाना क्षेत्र का मामला.

06:56 AM

MP News: महाराष्ट्र दौरे पर जीतू पटवारी 
-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस पार्टी के लिए करेंगे प्रचार करेंगे.
-राहुल गांधी के साथ प्रचार सभा में रहेंगे मौजूद
-दोपहर 12:00 बजे महाराष्ट्र के धमनगांव जिला अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रहेंगे.
-शाम 4:00 बजे वरहा विधानसभा के तिवसा में चुनाव प्रचार करेंगे 
-शाम 6:00 बजे तलेगांव ठाकुर मैं विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे 

Trending news