MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सीहोर में हुई बैठक खत्म हो गई है. इस जंबो बैठक में माइक्रो लेबल की प्लानिंग की गई. आइये जानें बीजेपी संघ संगम में कौन से बड़े फैसले हुए है.
Trending Photos
MP Lok sabha election: भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक्टिव हो गई है. इसे लेकर आज सीहोर में बडी बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश में के आला नेताओं के साथ संगठन के बड़े नेता शामिल हुए. लोकसभा चुनाव से पहले सीहोर में ठक खत्म हो गई है. इस जंबो बैठक में माइक्रो लेबल की प्लानिंग बनी है. संघ संगम में कई बड़े फैसले हुए हैं. आइये जानते हैं इस बैठक की बड़ी बातें.
बैठक के बाद कविता बीजेपी प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने मीडिया से बात की. उन्होंने बैठक में हुए फैसलों और चर्चाओं के बारे में बताया. आइये जानते हैं बड़े प्वाइंट
MP News: ई-नगरपालिका हैक पर सियासी जैक, सिंघार ने बताया सतपुड़ा मॉडल; BJP ने दिया ये जवाब
- अर्ध पन्ना प्रभारी बनाने पर बीजेपी का फोकस होगा
- बूथ विस्तारक अभियान को माइक्रो लेवल पर लाने की तैयारी
- हारी हुई विधानसभा पर प्रभारी होंगे तैनात
- झाबुआ, बालाघाट,छिन्दवाड़ा, मंडला, जैसी कम मार्जिन ओर हारी हुई सीटों पर विशेष रणनीति बनाकर किया जाएगा काम
- मोहन सरकार के मंत्रियों को कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सरकार की भागीदारी का खाका हुआ तैयार
- एमपी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 10 प्रतिशत वोटर शेयर बढ़ाने का प्लान बनाया
- लास्ट तीन चुनाव हार रहे 11 हजार के आसपास बूथों को जीतने की रणनीति बनाई
वोट शेयर बढ़ाना है
बैठक में हुए चर्चाओं के बाद बीजेपी ने फैसला लिया है कि 11 हजार बूथों पर एक्ट्रा फोकस करेगी. यहां पार्टी को लगातार तीन बार से हार का सामनी करना पड़ता है. इसमें तय किया गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट शेयर 68% तक बढ़ाकर ले जाना है.
Corruption Story: यहां इलाज नहीं आसां...! MLA के ड्राइवर से लिए ऑपरेशन के पैसे, जिला अस्पताल है या वसूली का अड्डा?
3 घंटे हुई बैठक
गुरुवार को सीहोर के रिसॉर्ट में बीजेपी की सत्ता और संगठन की बैठक हुई. ये करीब 3 घंटे चली इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. जिसमें 29 लोकसभा सीटें जीतने का प्लान बनाया गया. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी संगठन मंत्रियों को लोकसभा वार जिम्मेदारी दे रही है. कविता पाटीदार ने बताया कि विधानसभा चुनाव की समीक्षा और लोकसभा चुनाव की तैयार को लेकर चर्चा की गई है.