Congress Possible Candidates List: मध्य प्रदेश की बची हुई 18 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस 21 मार्च को प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि 15 सीटों पर नाम तय हैं, कुछ सीटों पर मामला फंसा है.
Trending Photos
MP Congress Candidates List: मंगलवार को हुई कांग्रेस चुनाव अभियान समिती की बैठक में मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं हो पाए. पार्टी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 21 मार्च को फिर से बैठक होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. दरअसल, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने बची हुई 18 में से 15 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल तैयार किया है, लेकिन कुछ सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल है. ऐसे में इन सीटों पर भी नाम तय होने के बाद ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा.
गुरूवार को होगी CEC की बैठक
गुरूवार को एक बार फिर से कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होंगे. इसके अलावा CEC मेंबर और मंडला से लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत सभी बड़ी सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट की तरह इस लिस्ट में भी कुछ पूर्व मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हो सकते हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
इन सीटों पर फंसा मामला
कांग्रेस की तरफ से मुरैना, ग्वालियर और मंदसौर सीट पर मामला फंसता नजर आ रहा है. इसके अलावा इंदौर सीट पर फिलहाल सिंगल पेनल के तौर पर अक्षय कांति बम का नाम भेजा गया है. लेकिन अगर उनके नाम पर भी सहमति नहीं बनती है तो फिर यहां से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं मुरैना सीट पर विधायक पंकज उपाध्याय और नीटू सिकरवार में से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है.
वहीं बात अगर ग्वालियर लोकसभा सीट की जाए तो यहां भी तीन नामों का पेनल है, पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव और प्रवीण पाठक के अलावा रामसेवक गुर्जर का नाम रेस में शामिल हैं. इसके अलावा मंदसौर में नंदकिशोर पटेल और दिलीप सिंह गुर्जर में से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है.
कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन 18 सीटों पर ऐलान होना बाकि है, जबकि एक सीट खजुराहो पर इस बार समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी को छोड़ी गई है.
ये भी पढ़ेंः इंतहा हो गई...इधर नामांकन तक हो गए शुरू, उधर नहीं आई लिस्ट, CM मोहन बोले-चुनाव हो जाए