MP News: नीमच में मंदिर की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने मूर्तियां क्यों तोड़ी तो उसने अजीबोगरीब जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
Trending Photos
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पहले भगवान की मूर्ति तोड़ी और फिर जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, नीमच में दो मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. एक प्राचीन शिव मंदिर और एक बालाजी मंदिर में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भगवान सुन नहीं रहे थे इसलिए मूर्ति तोड़ दी.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के तीसरे दिन चमकेगा इन 5 राशि वालों का भाग्य; ये रहें सावधान, जानें आज का राशिफल
जानिए पूरा मामला
नवरात्रि के दौरान नीमच के आसपास दो अलग-अलग मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुई थीं. पहली घटना पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित प्राचीन शिव मंदिर में हुई थी, जो पुलिस के लिए चुनौती थी. लेकिन दूसरे दिन फिर एक बालाजी मंदिर में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन इस बार कुछ लोगों ने शख्स को यह हरकत करते हुए देख लिया था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो नीमच सिटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाली बातें बताईं.
यह भी पढ़ें; सीधी में रातों-रात गायब हो गया पूरा मंदिर! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
भगवान सुन नहीं रहे तो तोड़ दी मूर्ति!
आरोपी ने पुलिस को बताया कि भगवान पर भरोसा ही नहीं रहा. दिमाग ठीक नहीं रहता. भगवान को बोल रहा हूं तो वह मेरी बात नहीं सुनते. किसी ने मुझे भगवान शिव पर जल चढ़ाने को कहा, मैं जल चढ़ाता रहा लेकिन फिर भी भगवान मेरी बात नहीं सुन रहे. इसलिए मैनें ये मूर्ति तोड़ दी. हालांकि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले सिरफिरे को पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया अन्यथा धार्मिक अवसर पर यह मामला संवेदनशील बन सकता था.पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है.
रिपोर्ट- प्रीतेश शारदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!