BCCI Annual Contract List: बीसीसीआई ने जारी की Annual कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जडेजा का प्रमोशन, इस बड़े खिलाड़ी को हुआ नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1627773

BCCI Annual Contract List: बीसीसीआई ने जारी की Annual कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जडेजा का प्रमोशन, इस बड़े खिलाड़ी को हुआ नुकसान

BCCI annual player contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2022 अक्टूबर से सितंबर 2023 तक का है. भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का बड़ा प्रमोशन हुआ है.

BCCI Annual Contract List: बीसीसीआई ने जारी की Annual कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जडेजा का प्रमोशन, इस बड़े खिलाड़ी को हुआ नुकसान

BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2022 अक्टूबर से सितंबर 2023 तक का है. गौरतलब है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को हर साल A+, A, B और C में बांटती है. जिसमें A+ में 7 करोड़,  A में 5 करोड़, B में तीन करोड़, और C में 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं. 

बता दें कि A+  कैटेगरी में इस साल एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. जिसका नाम सर रवींद्र जेडजा (Ravindra Jadja) है.

जानिए A+ खिलाड़ियों के नाम
BCCI की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की ए प्लस कैटेगरी में हर बार की तरह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं. लेकिन इस बार नए खिलाड़ी की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल वो नाम भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा है.  A+ में शामिल इस खिलाड़ियों को अब 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.

A कैटेगरी में ये नाम शामिल
वहीं बीसीसीआई ने A कैटेगरी में कई भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, पंत, अक्षर पटेल के नाम है. इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी देगा. 

B कैटेगरी में ये नाम शामिल
इसके अलावा बी कैटेगरी में उभरते हुए शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, और श्रेयस अय्यर है. इन खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

C कैटेगरी  में किनका नाम शामिल
वहीं C कैटेगरी ने सभी को चौंकाने पर मजबूर कर दिया है. क्यों इसमें अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं है. सी कैटेगरी में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर , ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत का नाम है.

Trending news