Dhirendra Shastri: महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने पर पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्हें महामंडलेश्वर बनाए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री बड़ा सवाल खड़ा किया है.
Trending Photos
Prayagraj Maha Kumbh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान बागेश्वर बाबा ने हाल ही में पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाने पर बड़ा बयान दिया. बागेश्वर बाबा ने पूर्व फिल्म अभिनेत्री को महाकुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर चिंता और नाराजगी जाहिर की. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रभाव में आकर किसी को संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि पदवी उसी को दी जानी चाहिए, जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो. व्यंग्य करते हुए बोले कि हम खुद अब तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए. इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में रील वाले लोगों की चर्चा पर कहा कि सब अपना काम करते रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री सनातन बोर्ड के गठन को लेकर 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद पर बोले कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा. धीरेंद्र शास्त्री 5 दिनों तक महाकुंभ में रहेंगे. यहां 27 से 29 जनवरी तक उनकी कथा चलेगी. वे 29 को मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान करेंगे. 30 को सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
धर्मातंरण कराने वालों का कराएंगे देश निकाला
24 जनवरी को रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि देशभर में बाघेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाया जाएगा. धर्मांतरण रोकने के लिए बनाएंगे हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे. धर्मांतरण का देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. अशिक्षा धर्मांतरण का सबसे बड़ा कारण है. विदेशी फंडिंग से धर्मान्तरण हो रहा है. धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे उनका देश निकाला करवाएंगे.
बस्तर में पदयात्रा निकालेंगे धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पदयात्रा करेंगे. धर्मांतरण रोकने के लिए छग के बस्तर से पदयात्रा करेंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मैं छग में धर्मान्तरण के खिलाफ पदयात्रा करूंगा. विश्व की सेकेंड लार्जेस्ट चर्च छग के जशपुर में है. जशपुर और बस्तर से पदयात्रा निकालूंगा. शराबबंदी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होना चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हमारे बहुत प्रिय हैं और आने वाले समय में राजिम महाकुंभ है पूरे भारत को मुख्यमंत्री को निमंत्रण देना चाहिए. छत्तीसगढ़ की माटी और छत्तीसगढ़ की धरती को पूरे भारत के लोग राजीव महाकुंभ में आना चाहिए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!